सैंडलवुड में ड्रग्स: रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी के बाद एक और गिरफ्तार

कर्नाटक की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने ड्रग्स मामले में रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
Drugs in Kannada Film Industry: नियमित तौर पर रेव पार्टी (ड्रग्स के सेवन वाली पार्टी) में जाने वाले वैभव जैन (Vaibhav Jain) को सीसीबी ने ड्रग तस्कर होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: September 12, 2020, 5:55 PM IST
बेंगलुरु. कर्नाटक में कन्नड फिल्म उद्योग (Kannada Film Industry) यानी सैंडलवुड के एक्टर्स समेत बड़ी हस्तियों में ड्रग्स के कथित सेवन की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा (Central Crime Branch यानी सीसीबी) ने इस संबंध में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और एक्ट्रेस संजना गलरानी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सीसीबी ने एक बयान में कहा, 'मादक पदार्थ मामले में आरोपी वैभव जैन (Vaibhav Jain) को गिरफ्तार कर लिया गया है.' जैन नियमित तौर पर रेव पार्टी (ड्रग्स के सेवन वाली पार्टी) में जाने वाले व्यक्तियों में शामिल है और सीसीबी को इस व्यक्ति के ड्रग तस्कर होने का संदेह हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी मामले में फिल्म एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को 14 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन से डेटा निकाले गए हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बेंगलुरु में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर यहां पर सिंगर्स और एक्टर्स को ड्रग्स पहुंचाते थे. पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीसीबी के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है.इससे पहले शुक्रवार को कारोबारी प्रशांत सम्बार्गी को उसके सामने पेश होने और इससे जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए कहा है. सीसीबी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सम्बार्गी को सीसीबी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.’
हाल ही में मीडिया को दिए अपने बयान में, सम्बार्गी ने आरोप लगाया था कि गिरफ्तार की गईं एक्ट्रेस संजना गलरानी (Sanjana Galrani) और जमीर अहमद खान (कांग्रेस विधायक) एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और दोनों आठ जून 2019 को अपने सहयोगियों के साथ श्रीलंका के एक कैसिनो में एक कार्यक्रम में गए थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उनके सहयोगियों की तलाश कर रही है.
सीसीबी ने एक बयान में कहा, 'मादक पदार्थ मामले में आरोपी वैभव जैन (Vaibhav Jain) को गिरफ्तार कर लिया गया है.' जैन नियमित तौर पर रेव पार्टी (ड्रग्स के सेवन वाली पार्टी) में जाने वाले व्यक्तियों में शामिल है और सीसीबी को इस व्यक्ति के ड्रग तस्कर होने का संदेह हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी मामले में फिल्म एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को 14 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन से डेटा निकाले गए हैं.
हाल ही में मीडिया को दिए अपने बयान में, सम्बार्गी ने आरोप लगाया था कि गिरफ्तार की गईं एक्ट्रेस संजना गलरानी (Sanjana Galrani) और जमीर अहमद खान (कांग्रेस विधायक) एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और दोनों आठ जून 2019 को अपने सहयोगियों के साथ श्रीलंका के एक कैसिनो में एक कार्यक्रम में गए थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उनके सहयोगियों की तलाश कर रही है.