होम /न्यूज /मनोरंजन /डॉक्टर बनना चाहती थीं पॉपुलर एक्ट्रेस, पिता के खिलाफ जाकर किया फिल्मों में काम, आज बेटा भी आजमा रहा किस्मत

डॉक्टर बनना चाहती थीं पॉपुलर एक्ट्रेस, पिता के खिलाफ जाकर किया फिल्मों में काम, आज बेटा भी आजमा रहा किस्मत

पहली हिंदी फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गई थीं रति अग्निहोत्री.
(फोटो साभार: Instagram@rati_agnihotri_)

पहली हिंदी फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गई थीं रति अग्निहोत्री. (फोटो साभार: Instagram@rati_agnihotri_)

तमिल फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो इतिहास रच दिया. अपनी करियर क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) ने अपने अभिनय सफर में कई फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर दर्शक उनके काम के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हो जाते थे. जब वह कमल हासल के साथ फिल्म ‘एक -दूजे के लिए’ में नजर आईं तो उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए थे. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले. उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया. लेकिन रति शुरुआत से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. वह तो डॉक्टर बनने का सपना देखा करती थीं लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया.

शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि रति अग्निहोत्री एक स्टेट लेवल की स्विमर थीं. लेकिन उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाया. हालांकि उनके पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें. बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने पिता को फिल्मों के लिए मनाया था. ’16 बरस की बाली उम्र को सलाम’ जैसे और भी कई ऐसे एवरग्रीन गाने जो रति अग्निहोत्री को देखते ही याद आ जाते हैं. ये गाना उनकी सुपरहिट फिल्म एक दूजे के लिए का सुपर डूपर हिट गाना है. रति ने अपने एक्टिंग करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं. अब उनके बेटे भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके है और एक्टिंग की दुनिया में अपनी जड़े जमाने में लगे हुए हैं.

1 नहीं, 5 फिल्मों से ऐश्वर्या राय बच्चन को किया गया था बाहर, एक्ट्रेस का छलका दर्द, किंग खान थे बड़ी वजह

एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था पिता को मनाना
रति के पिता फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे. एक्ट्रेस के पिता ने उनकी मां से बात करना शुरू किया और कहा कि जानती हो रति के लिए फिल्म का ऑफर आया है कोई अग्निहोत्री बेटी फिल्मों में नहीं जाएगी. उस वक्त रति अग्निहोत्री स्टेट लेवल स्विमर हुआ करती थीं. तो ऐसे में कहने लगीं कि डैड और कितनी स्विमिंग करूंगी अभी दो महीने की छुट्टियां हैं कुछ और करना चाहती हूं. रति ने जैसे तैसे अपने पिता को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए तैयार किया था.

तमिल फिल्मों से मिला ब्रेक
रति अग्निहोत्री ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. 1979 में आई ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. उसी साल रति को फिल्म ‘मराठा पुक्कल’ में भी देखा गया था. उसके बाद उनके पास एक के बाद एक कई सारी फिल्मों के ऑफर आने लगे. उन्होंने 1979 के बाद लगातर तीन सालों तक तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 32 फिल्मों में काम किया.

एक्ट्रेस नहीं होती तो ये होतीं रति
रति ने अपने हर किरदार से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. फिल्म ‘एक -दूजे के लिए’ में उनकी एक्टिंग देख लोग भी हैरान हो गए थे कि रति और कमल हासन की केमिस्ट्री आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. फिल्म की कहानी, किरदार और गानों ने तो धमाल मचा दिया था. खुद रति को भी इस किरदार के लिए काफी तारीफें मिली थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रति एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं. कहती हैं कि स्कूल में जब वो प्ले कर रही थीं तो मशहूर डायरेक्टर भारती राजा ने उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते देखा था, उन्हें रति अग्निहोत्री की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई और उन्होंने उन्हें खोजना शुरू कर दिया.

बता दें कि रति अपने परिवार से पहली थीं ऐसी शख्स थीं जो फिल्मों में आईं इसके बाद उन्हें देखकर उनके चाचा का बेटा यानी की अतुल अग्निहोत्री ने अपनी एक्टिंग टैलेंट आजमाया और उनके बेटे तनुज विरवानी भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने सनी लियोनी के साथ फिल्म वन नाइट स्टैंड से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Entertainment Special

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें