दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. धर्मेंद्र को चार दिन पहले अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया था. ताजा रिपोर्ट यह है कि अब वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मुंबई का ब्रीच कैंडी अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मेंद्र को शूटिंग के दौरान पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें 4 दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है. (पढ़ें पूरी खबर)
कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने अनोखे और दिलफेंक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके हंसी-मजाक से भरा उनका अंदाज लोगों को इतना पसंद आता है कि उनकी फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं, विदेशों में भी है. अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में वह अक्सर एक्ट्रेसेस से फ्लर्ट करते नजर आते हैं. अब हाल ही में कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुबई में भी एक लड़की से फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. उनका यह ताजा वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. (पढ़ें पूरी खबर)
सुजैन खान (Sussanne Khan) ने बेटे रिदान के 14वें बर्थडे को खास तरीके से सेलिब्रेट किया. उन्हें पैपराजी ने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन के साथ स्पॉट किया. सुजैन खान के साथ उनके दोनों बेटे रिदान और हरेन भी नजर. जाहिर है कि सुजैन और ऋतिक ने बेटे रिदान के बर्थडे को साथ में मनाया. सुजैन ने अब इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है. (पढ़ें पूरी खबर)
रविवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत के 5 वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन वीडियोज को देख फैंस बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), अनन्या पांडे (Ananya Panday), ऋतिक रोशन, सुजैन खान, कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने हाल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है. फिल्म का नाम है- ‘ऊंचाई.’ सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी डेंजोंगपा, अनुपम खेर और बोमन ईरानी अहम रोल निभा रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.