देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से पैर पसार रही है. इसका असर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रही है. आज लोहड़ी का पवित्र त्यौहार है. महामारी ने भले ही बड़े स्तर पर त्यौहार के सेलिब्रेशन को रोक दिया हो, लेकिन इसने आम लोगों और बॉलीवुड के फेस्टिव सेलिब्रेशन की भावना को कम नहीं किया है. सुबह से ही तमाम बॉलीवुड सेलेब्स फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Karishma Tanna Wedding Date: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अब दुल्हन बनने को तैयार हैं. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय से जबरदस्त पहचान बना चुकीं करिश्मा ने अपनी शादी की डेट का खुलासा कर दिया है. करिश्मा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी को अपनी शादी की डेट कंफर्म करती नजर आईं. बता दें, पहले से चर्चा थी कि करिश्मा 5 फरवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड रियल-एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बानगेरा (Vicky Kaushal) से शादी करने जा रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Sunny Leone Maldives Video: सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाने गई हुई हैं और वहां से वह लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मालदीव में समंदर किनारे रेड बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने गुरुवार को बॉलीवुड के बादशाह के सबसे छोटे बेटे अबराम (Shah Rukh Khan Son Abram Khan) की अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इतना ही नहीं, पूजा ने करण जौहर के जुड़वां बच्चों यश और रूही की भी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तीनों स्टारकिड्स एक ही तस्वीर में हैं. पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दोस्त की बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस अनदेखी तस्वीर को शेयर किया है. (पढ़ें पूरी खबर)
आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) पर काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ अमेरिकी एक्टर टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forest Gump Remake) का हिंदी रीमेक है. आमिर ने लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स के लिए होगी. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान और साउथ एक्टर नागा चैतन्य है. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.