फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) से दर्शकों पर छा जाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक बार फिर से वर्दी में अपना रौबदार अंदाज दिखाने वाली हैं. एक्टर ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit shetty) की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) के लिए हाथ मिलाया है. मजेदार बात ये है कि रोहित शेट्टी इस फिल्म के जरिए ओटीटी की दुनिया में रखने जा रहे हैं. अब वह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी की दुनिया में धूम मचाएंगे. अब इस फिल्म का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ का इंटेंस कॉप अवतार दिख रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपने फैंस को इंप्रेस करने और उन्हें सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अपने जबरदस्त अंदाज से वह अक्सर देखते ही देखते सुर्खियों में छा जाते हैं. अब विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक बार फिर अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी एक बेहद धांसू फोटो (Vicky Kaushal Latest) शेयर की है, जिस पर नेटिजेंस का भी दिल आ गया है. यूजर विक्की कौशल की इस नई तस्वीर को देखने के बाद उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. (पढ़ें पूरी खबर)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने थोड़ा ब्रेक लेने के बाद फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है. ‘पठान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर ही रहे हैं, इसी बीच अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) का मजेदार अंदाज में ऐलान कर दिया है. राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की इस फिल्म के टाइटल पर शाहरुख थोड़ा कंफ्यूज नजर आए. इस फिल्म की खास बात ये है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में किंग खान पहली बार काम कर रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी पहली बार साथ नजर आएंगी. तापसी की तो 10 बरस की मेहनत रंग लाई है. (पढ़ें पूरी खबर)
अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34’ (Ajay Devgn Runway 34) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए वह हाल में ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल हुए. इस वीकेंड टीवी पर इसका प्रसारण भी होगा. हालांकि मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस प्रोमो में कपिल और अजय के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखा जा सकती है. दोनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आए. (पढ़ें पूरी खबर)
पलक तिवारी (Palak Tiwari) का गाना ‘बिजली बिजली’ जब से रिलीज हुआ है, तब से वे सुर्खियों में हैं. वे अपनी मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. उन्हें कुछ वक्त पहले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया गया था. उन्हें एक ही कार से उतरते हुए देखा गया था. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.