शहनाज गिल और यशराज मुखाते (Shehnaaz Gill Yashraj Mukhate Video) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यशराज ने शहनाज के ‘बिग बॉस 13’ के एक और डायलॉग का मैश-अप तैयार किया है. इसमें शहनाज के ‘सच ए बोरिंग डे’ को म्यूजिक का रूप दिया गया है. खास बात है कि शहनाज ने भी यशराज के साथ पहली बार मिलकर इसे गाया है. (पढ़ें पूरी खबर)
Remo D’Souza Brother in Law Death: जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस अपने घर में मृत पाए गए.जैसन वाटकिंस पने मुंबई के अपार्टमेंट में मृत पाए गए. मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि जैसन को कूपर हॉस्पिटल लाया गया और ओशिवारा पुलिस जरूरी लीगल कार्रवाई कर रही है. हालांकि रेमो डिसूजा और उनकी वाइफ लिजेल डिसूजा ने इंस्टा पोस्ट पर भाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा क्यों? अपने भाई की अचानक मौत की वजह से लिजेल गमगीन हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Shaan Mother Sonali Mukherjee: प्लेबैक सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन हो गया है. सिंगर कैलाश खेर ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की. हालांकि निधन की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और उसके नीचे अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा,”हमारी मां मिसेज सोनाली मुखर्जी के निधन से हम बहुत ही दुखी हैं और बुरी तरह से टूट गए हैं. उनका निधन बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से नींद में हुआ. वह एक दयालु आत्मा, महान ह्यूमन बीइंग और एक प्यारी मां थी. यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है.” (पढ़ें पूरी खबर)
Kapil Sharma Struggle: कपिल शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खुलकर बताते हुए कहा कि ‘मेरा कोई प्लान नहीं था. लोगों को जब पता चलेगा कि मैंने कैसे शुरुआत किया है तो सुनकर हंसेगें. मैंने पहले बीएसएफ के लिए ट्राई किया फिर आर्मी में गया, मेरे पापा और अंकल पुलिस विभाग में थे. लेकिन पापा को काफी म्यूजिशियन जानते थे. उनसे वो मुझे मिलवाते रहते थे. वह चाहते थे कि मैं कुछ बड़ा करूं या जिंदगी में क्रिएटिव करूं’. (पढ़ें पूरी खबर)
Abhishek Bachchan Tease Kunal Kapoor: कुणाल कपूर ने बुधवार 19 दिसंबर को जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वे पीले रंग की शर्ट की बटन खोले हुए दिख रहे हैं और अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. कुणाल ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, ‘वॉशबोर्ड वेडनेसडे.’ जाहिर है कि ट्विटर पर उनके फैंस और फॉलोअर्स उनकी शानदार बॉडी से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. कुणाल के करीबी दोस्त और एक्टर अभिषेक बच्चन ने उन्हें इस तस्वीर के लिए चिढ़ाया है. उन्होंने कुणाल की तस्वीर पर मजेदार कमेंट करते हुए तंज कसा है. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, Shehnaaz Gill