कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार द्वारा एप्रिशियेशन लेटर शेयर किया है. साभार: @KanganaRanaut instagram
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की लेटेस्ट फिल्म ‘थलाइवी’ अपनी रिलीज के साथ ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित है. फिल्म ने हिंदी क्षेत्र के मुकाबले दक्षिण भारत के हिस्सों में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार द्वारा एप्रिशियेशन लेटर शेयर किया है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पुर्व मुख्यमंत्री का पत्र अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने श्री शांता कुमार का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का विशेष पत्र…श्री शांता कुमार जी.. एक राजनेता के जीवन पर आधारित फिल्म पर अब तक के सबसे महान राजनेताओं में से एक से मिलने वाला इस तरह का प्यार और प्रशंसा मेरा सबसे बड़ा पुरस्कार है. आपका धन्यवाद सर.” यहां देखें पोस्ट.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पुर्व मुख्यमंत्री के पत्र की एक कॉपी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. लेटर में लिखा है, ‘कल पूरे परिवार और मित्रों के साथ तुम्हारी कृति थलाइवी देखा. अभिनय की जिस ऊंचाई तक तुमने उड़ान भरी है उसे देखकर आनंन्द भी आया और अपने हिमाचल की अपनी बेटी पर गर्व भी हुआ. तुम्हारे अन्तिम शब्द- ‘एक बात याद रखो अगर मुझे अम्मा समझोगे तो तुम्हें मेरे दिल में जगह मिलेगी और मुझे सिर्फ एक औरत समझोगे तो तुम्हें…’ ये शब्द अभी भी कान में गूंज रहे हैं. आनन्दित ही नहीं पुलकित भी हो रहा हूं.’ इसके आगे पुर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार ने कंगना को उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी.
कंगना ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने एक नई फिल्म साइन की है. इस फिल्म का नाम ‘सीता- द इनकार्नेशन’ (SITA- The Incarnation) है. यह एक एपिक ड्रामा है. फिल्म में कंगना टाइटल रोल यानी सीता का किरदार निभाएंगी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut Sita Film) ने फिल्म ‘सीता-द इनकार्नेशन’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था,”एक बेहतरीन कलाकारों की टीम के साथ टाइटल रोल मिलने पर खुशी हो रही है. सीताराम के आशीर्वाद से. जय सियाराम.” ‘सीता’ कंगना की एक और पैन इंडिया फिल्म होगी जो 5 भाषाओं में रिलीज होगी. ‘सीता’ का निर्देशन आलौकिक देसाई करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kangana Ranaut, Shanta kumar
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा
PHOTOS: नीतीश कुमार के सबसे 'खास'; मगर 'जमीन' पर हैं 'आम'! बिहार के बड़े अफसर की तस्वीरें वायरल