होम /न्यूज /मनोरंजन /Exclusive: राज कुंद्रा-उमेश कामत का पोर्न पर मेगा प्लान, फिल्म के ट्रेलर से कैमरे के एंगल तक पर की थी बात

Exclusive: राज कुंद्रा-उमेश कामत का पोर्न पर मेगा प्लान, फिल्म के ट्रेलर से कैमरे के एंगल तक पर की थी बात

राज कुंद्रा केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/rajkundra9)

राज कुंद्रा केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/rajkundra9)

Raj Kundra Pornography case : News18 के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है, जिसमें राज कुंद्रा अपने पीए उमेश कामत (Umesh Kamat) ...अधिक पढ़ें

पोर्न वीडियोज (Porn Videos) बनाने और उन्हें विभिन्न ऐप्स पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज कुंद्रा अभी 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं और इस दौरान पुलिस ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाकर अपने पक्ष को मजबूत करने में जुटी हुई है. अब इस मामले में एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. News18 के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है, जिसमें राज अपने पीए उमेश कामत (Umesh Kamat) के साथ मिलकर इन वीडियोज से आगे बढ़कर पोर्न फिल्म बनाने का मेगा प्लान पर बात करते दिख रहे थे.

मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्न फिल्म बनाने का मेगा प्लान तैयार किया था. इसमें उनके साथ उमेश कामत (Umesh Kamat) भी शामिल था. दोनों ने मिलकर एक लंबी प्लानिंग की कर ली थी, जिसमें पोर्न फिल्म (Porn Films) का ट्रेल, कैमरे की क्वालिटी, कैमरे के एंगल, बोल्ड सीन और न्यूड सीन सभी की प्लानिंग की थी.

सूत्रों ने बताया है कि मुंबई पुलिस को एक ई-मेल हाथ लगा है, जिसमें राज कुंद्रा और उमेश कामत अपने इस ख्वाब कॉसेंप्ट के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि हर पोर्न फिल्म का ट्रेलर बनेगा, जिसकी टाइमिंग 60 से 90 सेकेंड तक की होगा. ये पूरा वीडियो एचडी में शूट होगा.

मेल में जिक्र किया गया है कि वीडियो को शूट करने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही मॉडल्स पर भी चर्चा की गई थी. हर मॉडल का पूरा प्रोफाइल तैयार किया जाएगा, जो बोल्ड और न्यूड शूट कर सके.

आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस के हाथ चैट्स लगे थे, जिसमे गैहना की गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा के PA के तौर पर काम करने वाला उमेश कामत और पोर्नोग्राफी से जुड़ा बड़ा नाम यश ठाकुर दोनों ही बेहद परेशान हो गए थे. यश ठाकुर Nuefliks नाम का पोर्नोग्राफी digital प्लेटफॉर्म चलाता था.

Tags: Raj kundra, Raj kundra Arrest

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें