मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai)' का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ था. मेकर्स ने जैसे ही ट्रेलर जारी किया, यह हर तरफ छा गया. लेकिन, इस बीच जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा रही, वह थी ट्रेलर में दिशा पाटनी (Disha Patani) और सलमान खान का लिप लॉक. ट्रेलर के एक सीन में सलमान खान को दिशा पाटनी को Kiss (Salman Khan Disha Patani Kiss) करते देखा जा सकता है. इसके बाद से ही चर्चा शुरू हो गई, कि क्या सलमान ने 'राधे' के लिए अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी' को खुद ही खत्म कर दिया है.
लेकिन, सलमान खान की हर एक मूवमेंट पर चील की तरह नजर रखने वाले फैंस ने आखिरकार खोज निकाला है कि एक्टर ने 'राधे' के लिए अपनी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं किया. जी हैं, सोशल मीडिया पर सलमान और दिशा की Kiss का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसके जरिए सलमान खान के फैन दावा कर रहे हैं कि एक्टर ने जिस वक्त दिशा को Kiss किया, एक्ट्रेस के मुंह पर टेप लगा हुआ था. अब यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

(photo credit: instagram/@beingsalmankhan)
ट्रेलर को ध्यान से देखा जाए तो एक्ट्रेस के मुंह पर टेप लगा हुआ है, जिसे सलमान खान के फैंस ने खोज निकाला है. ऐसे में अब एक्टर के फैन फोटो को शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया है या बरकरार रखा है, ये तो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा.
मालूम हो कि, सलमान खान ने एक बार खुद कहा था कि Kiss किसी फिल्म के लिए जरूरी नहीं है. क्योंकि, वह इसमें काफी असहज हैं. लेकिन, अब लगता है सलमान खान ने अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर आने का फैसला ले लिया है. राधे के ट्रेलर में सलमान खान को पहली बार उनकी को-स्टार दिशा पाटनी को किस करते नजर आ रहे हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disha Patani, Radhe Your Most Wanted Bhai, Salman khan
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 14:29 IST