18 साल बाद 'फन्ने खां' में एकसाथ नज़र आएंगे अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय, पोस्टर रिलीज़

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन
इस पोस्टर में अनिल कपूर का लुक अभी जाहिर नहीं किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: June 25, 2018, 3:10 PM IST
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘फन्ने खां’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म का पोस्टर अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
रिलीज़ किए गए इस पोस्टर में अनिल कपूर का लुक अभी जाहिर नहीं किया गया है. पोस्टर में अनिल कपूर पीठ दिखाए खड़े हुए हैं. जिनके एक हाथ में तुरही तो दूसरे हाथ में टिफिन दिखाई दे रहा है. वहीं फिल्म के पोस्टर में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मो. रफी भी नज़र आ रहे हैं.
पोस्टर में अनिल को एक साधारण व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जिसे संगीत का काफी रुझान है. अपने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 'ये ऐसे ही एक फन्ने खान की कहानी है...मेरी कहानी... 26 जून को इसका टीजर रिलीज़ किया जाएगा.'
बता दें कि ये फिल्म 3 अगस्त, 2018 को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: IIFA 2018 : सभी एक्ट्रेसेज को पीछे छोड़ श्रीदेवी ने जीता ये अवॉर्ड, स्टेज पर भावुक हुए बोनी
रिलीज़ किए गए इस पोस्टर में अनिल कपूर का लुक अभी जाहिर नहीं किया गया है. पोस्टर में अनिल कपूर पीठ दिखाए खड़े हुए हैं. जिनके एक हाथ में तुरही तो दूसरे हाथ में टिफिन दिखाई दे रहा है. वहीं फिल्म के पोस्टर में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मो. रफी भी नज़र आ रहे हैं.
पोस्टर में अनिल को एक साधारण व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जिसे संगीत का काफी रुझान है. अपने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 'ये ऐसे ही एक फन्ने खान की कहानी है...मेरी कहानी... 26 जून को इसका टीजर रिलीज़ किया जाएगा.'
Yeh aise hi ek #Fanney Khan ki kahani hai...meri kahani...Teaser out on June 26! #AishwaryaRai @RajkummarRao @tseriesmusic @fanneykhanfilm @ROMPPictures @AtulManjrekar pic.twitter.com/l8cGgNKr34
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 24, 2018
बता दें कि ये फिल्म 3 अगस्त, 2018 को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: IIFA 2018 : सभी एक्ट्रेसेज को पीछे छोड़ श्रीदेवी ने जीता ये अवॉर्ड, स्टेज पर भावुक हुए बोनी