का गाना 'अच्छे दिन' पर उठे विवाद के बाद निर्माताओं ने इस गाने के बोल बदल दिए हैं. ये गाना अब 'मेरे अच्छे दिन कब आएंगे' से 'मेरे अच्छे दिन अब आए रे' हो गया है. इसके अलावा म्यूजिक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा और अमित त्रिवेदी ने गाया है.
खड़ा हुआ और विरोध कर रहे लोगों ने इसे सरकार पर कटाक्ष माना था. फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग की गई और साथ ही फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की गई.
फिल्मों को लेकर हुए विवादों की अगर बात करें तो बीते समय में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर करन जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' और इतिहास के साथ छेड़छाड़ को लेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का भारी विरोध हुआ था, लेकिन रिलीज़ के बाद इन फिल्मों को भारी फायदा मिला.
बहरहाल अब जब फिल्म के इस गाने के बोल बदल दिए गए है तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी रिलीज़ में कोई रुकावट नहीं आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 31, 2018, 12:07 IST