Fanney Khan Trailer देखकर रो पड़े लोग, सामने आया अनिल कपूर का ये रूप

फिल्म फन्ने खां के दूसरे पोस्टर में अनिल कपूर का लुक
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, 'ट्रेलर देखकर आंखों में आंसू आ गए, फिल्म तो रुला के छोड़ेगी.'
- News18Hindi
- Last Updated: July 6, 2018, 2:32 PM IST
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘फन्ने खां’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.
अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'एक है राज और दूसरा है #फन्नेखां का अंदाज़! होंगे इसके सपने पूरे?
ट्रेलर से ये साफ़ हो रहा है कि अनिल कपूर म्यूजिक के इस कदर दीवाने हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम लता रखा है. सिर्फ यही नहीं वो उसे सिंगिंग की दुनिया में रॉकस्टार बनाना चाहते हैं. फिल्म के ट्रेलर से अनुमान लगे जा रहा है कि अनिल कपूर की 'फन्ने खां' एक इमोशनल फिल्म है. फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, 'ट्रेलर देखकर आंखों में आंसू आ गए, फिल्म तो रुला के छोड़ेगी.'
अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन कि ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें : देखिए 'फन्ने खां' का टीजर, सामने आया ऐश्वर्या-अनिल का ये लुक
अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'एक है राज और दूसरा है #फन्नेखां का अंदाज़! होंगे इसके सपने पूरे?
ट्रेलर से ये साफ़ हो रहा है कि अनिल कपूर म्यूजिक के इस कदर दीवाने हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम लता रखा है. सिर्फ यही नहीं वो उसे सिंगिंग की दुनिया में रॉकस्टार बनाना चाहते हैं. फिल्म के ट्रेलर से अनुमान लगे जा रहा है कि अनिल कपूर की 'फन्ने खां' एक इमोशनल फिल्म है. फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, 'ट्रेलर देखकर आंखों में आंसू आ गए, फिल्म तो रुला के छोड़ेगी.'
वहीं मीडिया पर फिल्म वापसी कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. ट्रेलर में ऐश्वर्या का लुक उनके सभी फैन्स काफी पसंद अ रहा है.#FanneyKhanTrailer got me teary-eyed. Film toh rulake chodegi. Love it! @RajkummarRao @AnilKapoor @RakeyshOmMehra @divyadutta25 Also @AnilKapoor make Lata watch @NettaBarzilai’s #Eurovision performance, you’ll surely understand why I suggest so!
— Torsha Sen (@TorshaSen) 6 July 2018
They have shot Ash very beautifully. She looks lit from within 😍😍😍😍#FanneyKhanTrailer
— Aman (@cadence99) 6 July 2018
Such a breath of fresh air #FanneyKhanTrailer is!!! So much love and admiration for Aishwarya Rai Bachchan ..Always! And Divya Dutta,what a fine actress! Rajkumar Rao is *Perfect* for a part like this! Infinity mall! 😃👌🏾💯 Can’t wait! 🔥🙌🏽
— sahil salathia (@SalathiaSahil) 6 July 2018
अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन कि ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें : देखिए 'फन्ने खां' का टीजर, सामने आया ऐश्वर्या-अनिल का ये लुक