मुंबईः बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) इन दिनों सुर्खियों में हैं, वह भी अपनी फिटनेस के चलते. एक्टर एक बार फिर अपने पुराने शेप में वापस आ गए हैं. उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया है. हाल ही में फरदीन खान कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म-निर्माता बने मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) के कार्यालय पहुंचे थे. जहां से उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में फरदीन खान पहले से काफी फिट दिख रहे हैं. फरदीन खान (Fardeen Khan Photos) को उनके पुराने अवतार में देखकर उनके फैन काफी खुश हैं. क्योंकि, जब इससे पहले फरदीन खान की तस्वीरें सामने आई थीं, तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था.
फरदीन खान इससे पहले अपने बढ़े हुए वजन के चलते सुर्खियों में छाए थे. एक समय हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शुमार फरदीन खान को साल 2016 में जब उनकी बहन लैला के साथ स्पॉट किया गया, उस दौरान उनका बढ़ा वजन देखकर हर कोई हैरान था. फरदीन खान बढ़े वजन के चलते इतने अलग नजर आ रहे थे कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल था. लेकिन, अब एक्टर एक बार फिर अपने पुराने अवतार में वापस लौट रहे हैं. जिसकी गवाह उनकी नई तस्वीरें हैं.
फरदीन खान की ये तस्वीरें सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फरदीन की ये स्लिम तस्वीरें देखने के बाद एक्टर के फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिया. एक यूजर ने फरदीन की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- "वाह, आपको वापस देख कर अच्छा लग रहा है," एक ने लिखा "ये आदमी बहुत सुंदर दिखता है. वह सबसे अच्छे दिखने वाले लड़के में से एक है."
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : December 06, 2020, 08:44 IST