फरदीन खान (Fardeen Khan) ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘विस्फोट’ की शूटिंग पूरी कर ली है. वे अब फिल्म प्रोड्यूस करने की योजना बना रहे हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहता है, तो वे भविष्य में अपने पिता फिरोज खान की कुछ मशहूर फिल्मों के रीमेक बनाने का ऐलान कर सकते हैं.
फरदीन खान ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा करने की प्लानिंग कर रहा हूं. मैं अपने पिता की लिगेसी को जीना चाहता हूं. उनकी फिल्मों के रीमेक को लेकर बातें चल रही हैं. मैं अभी नाम का खुलासा नहीं कर सकता, पर जब चीजों को लेकर योजना बनकर तैयार हो जाएगी तो मुझे डिटेल शेयर करने में खुशी होगी.’
फरदीन आगे कहते हैं, ‘मुश्किल बात यह है कि कोई मूल फिल्म को कैसे बेहतर बनाता है. अगर मुझे रीमेक बनाना पड़े, तो सही तरीका यह है कि मूल फिल्म को किसी तरह नुकसान न पहुंचाऊं. अगर हम एक नया वर्जन बनाने की कोशिश करते हुए मूल फिल्मों की यादों के साथ छेड़छाड़ करते हैं तो यह मुझे जिंदगी भर परेशान करेगा.’
फ्रेश कॉन्टेंट को बढ़ावा देना चाहते हैं फरदीन
फरदीन फ्रेश कॉन्टेंट को बढ़ावा देना चाहते हैं. वे कहते हैं, ‘मेरी कोशिश रहेगी कि मैं भारत में क्रिएटिव बिजनेस के डेवल्पमेंट पर योगदान दे पाऊं. यहां कई अलग-अलग जॉनर हैं. हमारी एक रिच हिस्ट्री है, जिसे मैं देख रहा हूं. वहां बहुत सारी ऑरिजिनल स्टोरीज मौजूद हैं.’
फिरोज खान ने फरदीन की डेब्यू फिल्म को किया था डायरेक्ट
फिरोज खान ने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा उन्हें प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है. उन्हें ‘धर्मात्मा’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘यलगार’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने फरदीन की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘प्रेम अगन’ को भी निर्देशित किया था.
अपने वक्त से आगे थे फिरोज खान
फिरोज खान न केवल अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते थे, बल्कि एक ऐसे शख्स के रूप में चर्चित थे, जो स्टाइलिश और प्रोग्रेसिव माइंड के साथ कॉन्टेंट प्रेजेंट करते थे. फरदीन पिता को याद करते हुए कहते हैं, ‘मेरे पिता जी अपने कैरेक्टर को प्रेजेंट करने के मामले में बेहद प्रोग्रेसिव थे. कुछ फिल्म मेकर्स थे जो अपने वक्त से आगे थे और वे उनमें से एक थे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fardeen Khan