एक्टर फ़रहान अख्तर और उनकी पूर्व पत्नी हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी अब आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं.
मुंबई के बांद्रा फै़मिली कोर्ट ने उनका तलाक़ मान्य कर दिया है और शादी के 17 साल बाद ये दोनों लोग अब कपल नहीं रहे.
हालांकि फ़रहान और अधुना ने बीते साल, 19 अक्टूबर 2016 को ही तलाक़ की अर्ज़ी दायर कर दी थी.
15 नवम्बर 2016 को हुई उनकी पहली काउंसलिंग के बाद कोर्ट ने उन्हें सामान्य नियमों के अनुसार, छः महीने का समय इस मामले पर पुनर्विचार करने के लिए दिया गया था.
हालांकि 6 महीने बाद भी उनके फ़ैसले में कोई बदलाव नहीं आया है.
25 साल बाद भी अगर मैं लायक नहीं, तो वापस ले लो नेशनल अवॉर्ड: अक्षय कुमार
अब कोर्ट ने इनके तलाक़ को मंज़ूरी दे दी है और दोनों बेटियों की कस्टडी अधुना को दी गई है.
फ़रहान के वक़ील ने इस बात की पुष्टि की है और साथ ही ये भी बताया है कि भले ही अधुना के पास बच्चे रहेंगे लेकिन फ़रहान जब चाहें बच्चियों से मिल सकेंगे.
फ़रहान की वक़ील ने ये भी कहा है कि ये तलाक़ दोनो लोगों की आपसी सहमति से हुआ है, लेकिन किसी तरह के हर्जाने या भत्ते की कोई सूचना उन्होनें नहीं दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2017, 15:27 IST