होम /न्यूज /मनोरंजन /फरहान अख्तर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम लिखा ओपन लेटर, पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल, अभिषेक बच्चन बोले- सच है

फरहान अख्तर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम लिखा ओपन लेटर, पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल, अभिषेक बच्चन बोले- सच है

फरहान अख्तर ने  क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मैसेज दिया है. (फोटो साभारः Instagram @aroutakhtar/ cristiano)

फरहान अख्तर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मैसेज दिया है. (फोटो साभारः Instagram @aroutakhtar/ cristiano)

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup 2022) में पुर्लगाल के बाहर होने से फरहान (Farhan Akhtar) बुरी तरह से टूट गए थे. उन्ह ...अधिक पढ़ें

  • IANS
  • Last Updated :

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने सोशल मीडिया पर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक ‘इमोशनल नोट’ लिखा है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने रोनाल्डो और उनके काम की सराहना करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया. उन्होंने नोट के साथ फुटबॉलर की एक तस्वीर भी शेयर की. फरहान ने लिखा, “यह एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) प्रशंसा पोस्ट है. इस खिलाड़ी ने खेल को अपना जीवन दे दिया है, कौशल, एथलेटिक्स और फिटनेस के ऐसे मानक स्थापित किए हैं जिनके बारे में ज्यादातर खिलाड़ी केवल कल्पना ही कर सकते हैं.”

फरहान अख्तर ने आगे लिखा, “जब कोई रोबोट की तरह व्यवहार करना बंद कर देता है और मानवीय भावनाओं को प्रदर्शित करता है, तो किसी को एक पल में नीचे गिराना बहुत आसान हो जाता है. यह भूलना बहुत आसान है कि हम कितने भाग्यशाली रहे हैं कि हम उसे सुंदर खेल को पूरी प्रतिबद्धता, बलिदान, कड़ी मेहनत और आत्म विश्लेषण के माध्यम से निरंतर सुधार के माध्यम से एक दूसरे स्तर पर ले गए.”

Farhan Akhtar Post

फरहान अख्तर की पोस्ट पर अभिषेक बच्चन का कमेंट.(फोटो साभारः Instagram @aroutakhta)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जगह कोई नहीं ले सकताः फरहान

फरहान (Farhan Akhtar) ने लिखा, “यह देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता है कि टिप्पणीकार उन्हें नापसंद करते हैं और उनके बारे में बात करते हैं. उनमें से कोई भी एक दिन भी उनकी जगह नहीं रह सकता. मैं उस लड़के को नहीं जानता लेकिन मैं जानता हूं कि उन्हें खेलते हुए देखकर मुझे खुशी होती है. यहां तक कि जब वह टीमों के खिलाफ खेले तो मैंने उनका समर्थन किया, मुझे आशा है कि वह जानते हैं कि उन लाखों लोगों के लिए उनका क्या मतलब है जो मेरी तरह महसूस करते हैं.”

अभिषेक बच्चन और फरहा खान ने किया रिएक्ट

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फरहान की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “सच है.” जबकि फरहा खान कुंदर ने कमेंट में लिखा, “मेसी भी इससे सहमत होंगे.” पुर्तगाल के क्वाटरफाइनल में हारने के बाद फीफा वल्र्ड कप 2022 में रोनाल्डो का खेल खत्म हो गया था. वहीं, बात करें फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की, तो वह ‘जी ले जरा’ बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ हैं.

Tags: Abhishek bachchan, Cristiano Ronaldo, Farhan akhtar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें