फातिमा सना शेख और फिल्म मेकर्स के बीच बातचीत फाइनल स्टेज में है. (फोटो साभारः Instagram/ fatimasanashaikh/vickykaushal09)
नई दिल्लीः विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पास कई दिलचस्प फिल्में हैं. इनमें से एक है- ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur). विक्की के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर बन रही है. इस साल अप्रैल में पता चला था कि फिल्म का नाम ‘सैम बहादुर’ रखा गया है. तब विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, ‘एक लीजेंड, एक साहसी, हमारा सैम बहादुर. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जयंती पर, उनकी कहानी को एक नाम मिल गया है- सैम बहादुर.’
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) को फिल्म के लिए चुन लिया गया है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एक्ट्रेस नजर आएंगी. सैम बहादुर में एक अहम रोल निभाने के लिए, फातिमा से संपर्क किया गया है. कहा जा रहा है कि उन्हें अपना रोल पसंद आया है. मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत जारी है. इस बातचीत को जल्द ही औपचारिक रूप दे दिया जाएगा. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा की डीपनेक ड्रेस वाली PHOTOS हुईं वायरल, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की कौशल का पहला लुक 2019 में सामने आया था. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘भारत के पहले फील्ड मार्शल- सैम मानेकशॉ. मैं उनकी जर्नी को दिखाने का मौका पाकर सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं. उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं और मेघना गुलजार और रॉनी स्क्रूवाला आरएसवीपी मूवीज के साथ नई शुरुआत कर रहा हूं.’
.
Tags: Fatima Sana Shaikh, Vicky Kaushal
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध