होम /न्यूज /मनोरंजन /फुटबॉल क्लब Barcelona ने किया रणबीर कपूर की बेटी राहा का स्वागत, कहा- 'एक और फैन का जन्म'

फुटबॉल क्लब Barcelona ने किया रणबीर कपूर की बेटी राहा का स्वागत, कहा- 'एक और फैन का जन्म'

फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के बड़े फैन हैं रणबीर कपूर. फोटो साभार: twitter@FCBarcelona)

फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के बड़े फैन हैं रणबीर कपूर. फोटो साभार: twitter@FCBarcelona)

FC Barcelona & Ranbir Kapoor: फुटबॉल क्लब बार्सिलोना भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी को लेकर उत्साहित है. बार्सिलोन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने किया राहा कपूर का स्वागत.
रणबीर कपूर फुटबॉल और बार्सिलोना के बड़े फैन हैं.

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक्टिंग के अलावा फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं. फिल्मों से फुर्सत मिलने पर वे फुटबॉल ग्राउंड पर जाना पसंद करते हैं. इन दिनों वे फीफा विश्वकप 2022 को लेकर उत्साहित हैं. खास बात यह है कि उनकी बेटी राहा कपूर का भी फुटबॉल से कनेक्शन है. दरअसल, आलिया भट्ट ने बेटी के नाम को साझा करने के लिए जो तस्वीर साझा की थी, उसमें बैकग्राउंड में फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (FC Barcelona) की ड्रेस दिखाई दे रही थी. इस पर अब एफसी बार्सिलोना ने राहा का स्वागत किया है.

एफसी बार्सिलोना ने ट्विटर अकाउंट के ​जरिए राहा का स्वागत किया है. फुटबॉल क्लब की ओर से लिखा गया है, ‘बधाई हो, आलिया और रणबीर कपूर. नए बार्सा फैन ने जन्म ले लिया है. हम आप सभी से बार्सिलोना में मिलने का इंतजार कर रहे हैं.’ एफसी बार्सिलोना ने इस पोस्ट के साथ आलिया की शेयर की हुई फोटो भी पोस्ट की है.

Barcelona, FC Barcelona, ranbir kapoor, alia bhatt, raha kapoor, football worldcup 2022,

फोटो साभार: twitter@FCBarcelona)

बड़े फैन हैं रणबीर कपूर
रणबीर कपूर इंडियन सुपर लीग टीम मुंबई सिटी एफसी के सह-मालिक हैं. वे इस क्लब के बहुत बड़े फैन हैं. रणबीर के इस प्यार से एफसी बार्सिलोना भी वाकिफ है. यही कारण है कि रणबीर के बर्थडे पर एफसी की ओर से उनके बर्थडे पर टी शर्ट भेजी गईं थीं. खात बात यह थी कि इस टी शर्ट पर बार के बैलन डी’ओर विनर लियोनल मेसी के साइन थे. इसे पाकर रणबीर काफी खुश हुए थे. रणबीर ने टी शर्ट पहनकर फोटोज क्लिक करवाए थे, जिन्हें एफसी की ओर से शेयर भी किए गए थे.

 Barcelona, FC Barcelona, ranbir kapoor, alia bhatt, raha kapoor, football worldcup 2022,

फोटो साभार: twitter@FCBarcelona)
 Barcelona, FC Barcelona, ranbir kapoor, alia bhatt, raha kapoor, football worldcup 2022,

(फोटो साभार: twitter@FCBarcelona)

राहा के इस इंटरनेशनल लेवल पर हुए स्वागत को पाकर सभी खुश हैं. रणबीर के फैंस का मानना है कि रणबीर की बेटी अभी से ही दुनियाभर में फेमस हो गई हैं.

Tags: Barcelona FC, Fifa World Cup 2022, Ranbir kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें