होम /न्यूज /मनोरंजन /FIFA World Cup: लियोनल मेसी के साथ सेल्फी की बात पर मुस्कुरा दीं दीपिका पादुकोण, दिया यूं जवाब

FIFA World Cup: लियोनल मेसी के साथ सेल्फी की बात पर मुस्कुरा दीं दीपिका पादुकोण, दिया यूं जवाब

​फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल के लिए दीपिका पादुकोण कतर रवाना. (फोटो साभारः instagram@ viralbhayani)

​फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल के लिए दीपिका पादुकोण कतर रवाना. (फोटो साभारः instagram@ viralbhayani)

Deepika Padukone at FIFA World Cup: फीफा विश्वकप 2022 का फाइनल महामुकाबला आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगा. फाइनल से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फुटबॉल विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज.
दीपिका सहित बॉलीवुड सितारे पहुंचे कतर.

मुंबई. ‘पठान’ (Pathaan) फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कतर (Qatar) के लिए रवाना हो गई हैं. दीपिका फीफा विश्वकप फाइनल (FIFA world cup final) से पहले विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण करेंगी. इसे लेकर उत्साहित दीपिका ने शनिवार को कतर के लिए उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने उनसे ​ग्रेट फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के साथ सेल्फी लेने की बात कही, तो उन्होंने मुस्कुराकर प्यारा-सा जवाब दिया.

बीते कुछ दिनों से फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang)  को लेकर दीपिका विवादों में फंसी हुई हैं. लेकिन इस पर वे किसी तरह का कमेंट नहीं कर रही हैं. कतर जाने के लिए जब वे एयरपोर्ट पहुंची तो उनका लुक काफी कूल था. साथ ही इस दौरान वे काफी शांत दिखीं और मुस्कुराते हुए सबसे मिलीं.

दीपिका बनाएंगी रिकॉर्ड
एयरपोर्ट पर दीपिका की फोटो के लिए पैपराजी पहले से ही मौजूद थी. जब वे एयरपोर्ट पहुंची तो एक फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि वह लियोनल मेसी का बड़ा फैन है. ऐसे में दीपिका उनके साथ एक सेल्फी लें. पहले दीपिका सही से फोटोग्राफर की बात नहीं सुन सकीं. इसके बाद जब वापस फोटोग्राफर ने मेसी के साथ फोटो लेने की बात कही तो दीपिका मुस्कुरा दी. दीपिका ने जाते हुए प्यार भरे अंदाज में कहा, ‘बताती हूं’. बता दें कि दीपिका फुटबॉल विश्वकप ट्राफी का अनावरण करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस होंगी.

दीपिका का एयरपोर्ट लुक भी काफी अलग रहा. वे हमेशा की तरह नैचुरल लुक में नजर आईं. उन्होंने इस दौरान आरामदायक बैगी ट्राउजर के साथ मैचिंग जैकेट पहना हुआ था. इसके साथ उन्होंने व्हाइट टॉप कैरी किया था.  ‘बेशरम रंग’ विवाद से इतर उन्होंने सभी का बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए अभिवादन किया.

FIFA World Cup: शाहरुख से लेकर जॉन अब्राहम तक, फुटबॉल के दीवाने हैं सेलेब्स, कौन-कौन पहुंच रहा कतर

बता दें कि आज यानी रविवार को कतर के लुसेल आइकॉनिक स्टेडियम में फुटबॉल का फाइनल मुकाबला होने वाला है. भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से यह देखा जा सकेगा. फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना (Argentina and France) आमने-सामने होंगी. ऐसे में सबकी नजरें मेसी और एमबाप्पे पर टिकी हैं.

Tags: Deepika padukone, Fifa World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें