फिल्मी हस्तियों ने कोविड-19 टीकाकरण को सराहा, वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का जताया आभार

परेश रावल और अनुपम खेर.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत के कोविड-19 टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign of India) की शुरुआत की. टीकाकरण अभियान की शुरुआत बाद भारतीय फिल्म जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की जमकर सराहना की.
- News18Hindi
- Last Updated: January 17, 2021, 12:27 AM IST
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारत के कोविड-19 टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign of India) की शुरुआत की. टीकाकरण अभियान की शुरुआत बाद भारतीय फिल्म जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की जमकर सराहना की.
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस महीने की शुरुआत में ऑक्सफोर्ड के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविड-19 टीके कोविशील्ड और स्वदेश विकसित भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को देश में सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी. पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्विटर पर लिखा, ‘सबसे बड़ा टीकाकरण. सभी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को शुक्रिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.’
फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने टीकाकरण की शुरुआत को बड़ा दिन बताया. उन्होंने कहा, ‘सभी स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों का आभार.’ एक्टर कुणाल कपूर ने भी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा, ‘अथक काम किया और हमारे लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को चलाना संभव बनाया.’
एक्ट्रेस निमरत कौर ने उम्मीद जताई कि टीकाकरण अभियान सुगमता से चलेगा और सफल होगा. फिल्मकार अशोक पंडित, बांग्ला एक्टर परमब्रत चटर्जी, एक्टर रणवीर शौरी, अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर आदि ने भी वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया.
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस महीने की शुरुआत में ऑक्सफोर्ड के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविड-19 टीके कोविशील्ड और स्वदेश विकसित भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को देश में सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी. पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्विटर पर लिखा, ‘सबसे बड़ा टीकाकरण. सभी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को शुक्रिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.’
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट कर भारत, पीएम मोदी, वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का धन्यवाद जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का बहुत बहुत धन्यवाद. भारत का धन्यवाद. भारत सरकार का और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. कुछ भी हो सकता है. जय हो. जय हिंद.’#LargestVaccineDrive Thanks to all the scientists and Doctors and Health care workers .🙏🙏🙏
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 16, 2021
भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का बहुत बहुत धन्यवाद।भारत का धन्यवाद।भारत सरकार का और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। कुछ भी हो सकता है।जय हो।जय हिंद।🙏😍🙏🇮🇳#LargestVaccineDrive @narendramodi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 16, 2021
फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने टीकाकरण की शुरुआत को बड़ा दिन बताया. उन्होंने कहा, ‘सभी स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों का आभार.’ एक्टर कुणाल कपूर ने भी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा, ‘अथक काम किया और हमारे लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को चलाना संभव बनाया.’
एक्ट्रेस निमरत कौर ने उम्मीद जताई कि टीकाकरण अभियान सुगमता से चलेगा और सफल होगा. फिल्मकार अशोक पंडित, बांग्ला एक्टर परमब्रत चटर्जी, एक्टर रणवीर शौरी, अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर आदि ने भी वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया.