होम /न्यूज /मनोरंजन /15 Years Of Omkara: विवेक ओबेरॉय को याद आई ‘बीड़ी जलाई ले’ की शूटिंग, कड़ाके की ठंड में ऐसा था हाल

15 Years Of Omkara: विवेक ओबेरॉय को याद आई ‘बीड़ी जलाई ले’ की शूटिंग, कड़ाके की ठंड में ऐसा था हाल

'ओमकारा' फिल्म 28 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: vivekoberoi/Instagram)

'ओमकारा' फिल्म 28 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: vivekoberoi/Instagram)

‘ओमकारा’ (Omkara) फिल्म के फेमस गाने ‘बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया’ की शूटिंग के वक्त बहुत ठंडी थी. इस गाने को गणेश आचार ...अधिक पढ़ें

    मुंबई: विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओमकारा’ (Omkara)  के रिलीज के 15 साल हो गए. इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) , करीना कपूर  (Kareena Kapoor), अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार थे. 28 जुलाई 2006 को रिलीज हुई इस फिल्म को सफल बनाने में इसके फेमस गाने ‘बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया’ का बड़ा हाथ था. इस गाने की धुन और बोल कुछ ऐसे हैं कि आज भी लोग सुनते ही नाचने लगते हैं. इस गाने की शूटिंग भी कम मजेदार नहीं थी. फिल्म के एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इस गाने की शूटिंग के दिनों को याद किया.

    फिल्म ‘ओमकारा’ में बिपाश बसु पर फिल्माया गया गाना ‘बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया’ जब भी कहीं बजता है तो लोग थिरकने लगते हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर भी चाहते थे कि ऐसा गाना बने जिसके बजते ही सुनने वाले झूम उठे. इस गाने को प्रसिद्ध गीतकार गुलजार साहब ने लिखा है. फिल्म के एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इस गाने की शूटिंग को याद करते हुए बताया कि ‘विशाल भारद्वाज, गुलजार साहब के पास गए और बोले मुझे इस फिल्म के लिए एक हिट गाना चाहिए. गुलजार साहब तुरंत कुछ लाइनें लेकर आए और सुनाई तो सभी को लग गया कि यह एक शानदार गाना होगा’.

    विवेक ओबेरॉय आगे बताते हैं कि ‘जब गाने की शूटिंग हो रही थी उस रात बेहद ठंडी थी, पूरी रात इस गाने की शूटिंग हुई. इस गाने को जैसे ही बजाया जाता सेट पर मौजूद सभी लोग नाचने लगते, ऐसा मैंने पहली बार देखा था. बिपाशा, सैफ, दीपक डोबरियाल और मैं गाने पर झूम रहे थे. इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की थी. कड़ाके की ठंड में भी हर कोई इस गाने की शूटिंग को एन्जॉय कर रहा था’.

    " isDesktop="true" id="3673903" >

    ये भी पढ़िए-राजेश खन्ना के पास काम मांगने गए थे अक्षय कुमार, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिले थे ‘काका’

    बता दें कि ‘ओमकारा’ फिल्म शेक्सपियर के फेमस प्ले ‘ऑथेलो’ पर आधारित है. फिल्म में डकैत ओमकारा शुक्ला का रोल अजय देवगन ने प्ले किया है.

    Tags: Bipasha basu, Vivek oberoi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें