कंगना रनौत ने फिल्म 'गैंगस्टर' से शुरू किया था कॅरियर.
मुंबई. बेबाक बयान, अपने दम मूवी चलाने की काबिलियत, लीक से हटकर फिल्में…बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस की यह पहचान कही जा सकती है. हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत (Kangna Ranaut) की, जो आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कंगना अलग तरह के किरदार करना पसंद करती हैं. अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली कंगना को पहली फिल्म मिलने का किस्सा बेहद खास है. आइए, बात करते हैं…
कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को भम्बाला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था. मंडी जिले के छोटे से गांव से संबंध रखने वाली कंगना के पिता बिजनेसमैन और मां टीचर थीं. उनकी एक बड़ी बहन रंगोली और एक छोटा भाई अक्षत है. कंगना अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वे बचपन से ही बागी प्रवृति की रही हैं. वे हमेशा वह चीज लेकर रहती थीं, जो उन्हें अच्छी लगती थी.
कैफे में पड़ी अनुराग बसु की नजर
कंगना ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया था. फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु ने कंगना को एक कैफे में देखा था और वहीं उन्होंने उन्हें लेकर फिल्म बनाने का मन बन लिया था. साल 2004 में पहलाज निहलानी और रमेश शर्मा ने अनाउंसमेंट किया कि उनकी फिल्म ‘आई लव यू बॉस’ से कंगना डेब्यू करेंगी लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हुआ. दूसरी तरफ महेश फिल्म ने ‘गैंगस्टर’ के लिए पहले चित्रांगदा सिंह को कास्ट किया था लेकिन वे डेट्स के कारण फिल्म नहीं कर सकीं. इसके बाद अनुराग ने महेश को कंगना से मिलवाया और वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस बन गईं. साल 2006 में जब फिल्म रिलीज हुई तो कंगना के रूप में बॉलीवुड को नया चेहरा मिल गया.
नाम ‘गुलशन’ लेकिन बने ‘कांटा’, फेमस एक्टर जानबूझकर बना विलेन, सुनील दत्त ने संजय के साथ दिया था मौका
कंगना ने ‘शूट आउट एट वडाला’, ‘रंगून’, ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’, ‘कृष 3’, ‘धाकड़’, ‘मणिकर्णिका’ जैसी कई फिल्में करके खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया. अब वे निर्माण की दुनिया में भी सक्रिय हैं. वे जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी.
.
Tags: Birthday special, Entertainment Special, Kangna Ranaut, Mahesh bhatt
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के