नीतेश तिवारी ने दी जानकारी
मुंबई. इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सारे काम रुके हुए हैं. बॉलीवुड की बात करें तो कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई है तो कई फिल्मों की रिलीज रुक गई है. इसी बीच दूरदर्शन पर रामानंद सागर निर्मित शो ‘रामायण’ (Ramayan) फिर से रिलीज किया गया है. इस शो ने रिकॉर्डतोड़ टीआरपी हासिल कर ली है. वहीं इसी बीच ‘रामायण’ नाम की फिल्म पर भी तेजी से काम शुरु हो गया है. दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari), प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर इस फिल्म बनाने वाले हैं. इसे लेकर चर्चाएं बीते साल से ही हो रही हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस पर काम भी शुरु हो गया. इस बात की जानकारी खुद नितेश ने दी है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कई और बातें भी शेयर की हैं.
नितेश तिवारी ने इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है वो भी टीम के साथ. वो लॉकडाउन में रहकर इसपर वीडियो कॉल के जरिए काम कर रहे हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो नीतेश ने कहा- 'जैसे ही मुझे ये एहसास हुआ कि लॉकडाउन काफी समय तक चलेगा तो मैंने मेरे राइटर्स के साथ मिलकर इसपर काम शुरू कर दिया. हम फेसटाइम के जरिए इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं'.
इस फिल्म को मधु मंतेना के साथ अल्लु अर्जुन और नमिल मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी नितेश के साथ-साथ रवि उद्यावर के पास भी है. इसके अलावा दैनिक भास्कर की मानें तो नीतेश ने इंटरव्यू में बताया है तीन भागों में बनने वाला ये प्रोजेक्ट 400 करोड़ के बजट पर तैयार किया जाएगा.
फिल्म कब तक आएगी इस पर नीतेश तिवारी ने मिड डे से कहा है कि 'ये बता पाना अभी मुमकिन नहीं है क्योंकि अभी फ्लोर पर आने से हम काफी दूर हैं और मुझे लगता है जो हालात हैं, उसमें लगभग सभी प्रोजेक्ट 4 महीने पीछे ही चलेंगे'. बता दें कि नीतेश 'रामायण' के अलावा 'नारायण मूर्ति बायोपिक' पर भी काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने उन अफवाहों पर भी जवाब दिया जिनमें ये कहा जा रहा था कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन, राम का रोल निभाएंगे. वहीं दीपिका, सीता के किरदार में दिखेंगी. नीतेश ने कहा कि 'उन्हें अपनी फिल्म में कौन नहीं लेना चाहता लेकिन अभी ये खबरें बिल्कुल झूठी हैं'.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने मांगे 9 मिनट तो ये डायरेक्टर बोला, 'इससे पहले कि कोई उन्हें ट्रोल करना शुरू करे मैं बता दूं....'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Ramayan