'भेड़िया' फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज होगा. (फोटो साभार: वरुण धवन इंस्टाग्राम)
मुम्बई. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) का पहला लुक जारी हो गया है’ लीड में वरुण गुस्से वाले पोज में नजर आ रहे हैं. वहीं, कृति और अन्य कलाकार बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं. वरुण और कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का हिन्दी और इंग्लिश टाइटल वाला पोस्टर शेयर किया है. अमर कौशिक निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज होगा.
वरुण धवन पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर चर्चा में हैं. दिनेश विजान निर्मित इस फिल्म में वरुण काफी अलग किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ एक बार फिर कृति नजर आएंगी. इससे पहले दोनों फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ नजर आए थे.
25 नवम्बर को होगी रिलीज
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है. इस फिल्म का पहला टीजर फरवरी 2021 में जारी किया गया था. यह फिल्म 25 नवम्बर 2022 को दर्शकों के सामने आएगी. फिल्म में कृति और वरुण के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का अधिकांश हिस्सा हिमाचल प्रदेश में शूट किया गया है.
View this post on Instagram
चौंकाने वाले होंगे कई सीन
इस फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर को मिक्स किया गया है. दिनेश विजान के अनुसार, यह फिल्म भी ‘रूही’ और ‘स्त्री’ की तरह ही दर्शकों का मनोरंजन करेगी. मेकर्स के अनुसार फिल्म के कई सीन्स जहां दर्शकों को हंसाएंगे. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो डर पैदा कर देंगे. फिलहाल फैंस 19 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं, जब ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kriti Sanon, Varun Dhawan