Fukrey फेम एक्टर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन, 'चूचा' ने दी श्रद्धांजलि

ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस. फोटो साभार-@FarOutAkhtar/Twitter
ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस (Olanokiotan Gbolabo Lucas) ने निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में उनके साथ काम कर चुके लोगों को गहरा झटका लगा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 17, 2021, 9:51 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर है. फिल्म 'फुकरे (Fukrey)' में 'भोली पंजाबन' के गुर्गे बॉबी का किरदार निभाने वाले एक्टर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस (Olanokiotan Gbolabo Lucas) ने दुनिया को अलिवदा कह दिया है. शनिवार को उनका निधन हुआ. उनके निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में उनके साथ काम कर चुके लोगों को गहरा झटका लगा है. बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
फिल्म 'फुकरे (Fukrey)' में चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा में ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस (Olanokiotan Gbolabo Lucas) की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'आप सभी लोगों को भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि बेहद करीबी मेंबर ल्यूकस अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'

पुलकित सम्राट यानी फुकरे के 'हनी' ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ल्यूकस के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'तुम हमेशा याद आओगे ल्यूकस, ये ठीक नहीं हुआ. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'फुकरे में बॉबी का किरदार निभाने वाला कास्ट के प्यारे सदस्य ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है. उनके परिवार के साथ संवेदना. तुम याद आओगे.'
आपको बता दें कि फिल्म 'फुकरे' को फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में मुख्य किरदार में अली फजल, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मंजोत सिंह थे. इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया था.
फिल्म 'फुकरे (Fukrey)' में चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा में ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस (Olanokiotan Gbolabo Lucas) की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'आप सभी लोगों को भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि बेहद करीबी मेंबर ल्यूकस अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'

पुलकित सम्राट यानी फुकरे के 'हनी' ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ल्यूकस के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'तुम हमेशा याद आओगे ल्यूकस, ये ठीक नहीं हुआ. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'फुकरे में बॉबी का किरदार निभाने वाला कास्ट के प्यारे सदस्य ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है. उनके परिवार के साथ संवेदना. तुम याद आओगे.'
A dear cast member Olanokiotan Gbolabo Lucas, who played the role of Bobby in the Fukrey film franchise, has passed away. Deepest condolences to his family. You will be missed.. RIP. pic.twitter.com/l44qzqa8qb
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 16, 2021
आपको बता दें कि फिल्म 'फुकरे' को फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में मुख्य किरदार में अली फजल, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मंजोत सिंह थे. इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया था.