तारा सिंह के किरदार में धमाल मचाने आ रहे हैं सनी देओल. (फोटो साभार: Instagram@zeestudiosofficial)
मुंबई: Gadar 2 Sunny Deol Look: डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब मेकर्स ने सनी पाजी तारा सिंह के अवतार वाला एक क्लिप भी रिलीज कर दिया है. जिस तरह फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में सनी देओल हाथ से हैंडपंप उखाड़ते और पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते नजर आए थे. उसी तरह ‘गदर 2’ में भी सनी का दमदार अवतार नजर आने वाला है.
इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस सनी देओल को तारा सिंह के किरदार में देखने का फिल्म ‘गदर-2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मोशन पोस्टर रिलीज के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है. मेकर्स ने इस एक्शन और थ्रिलर फिल्म के जरिए फैंस को एक बार फिर से पुराना फील देने की पूरी तैयारी कर ली है. जी स्टूडियो ने हाल ही में 50 सेकेंड लंबी एक क्लिप शेयर की है, जिसमें साल 2023 में आने वाली फिल्मों की झलक दिखाई गई है.
सनी देओल के एग्रेसिव एक्सप्रेशन्स देख हैरान फैंस
सामने आई इस क्लिप में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की झलक भी दिखाई गई है. इस वीडियो में सनी देओल तारा सिंह के अवतार में दिख रहे हैं. जहां में ‘गदर एक प्रेम कथा’ में सनी देओल हाथ ने हैंडपंप उखाड़ा था और पाकिस्तानियों को हिला कर रख दिया था. वहीं अब ‘गदर 2’ में भी सनी का अवतार काफी दमदार होने वाला है. सामने आई इस वीडियो में सनी बैलगाड़ी का पहिया उठाते नजर आ रहे हैं. सनी देओल के एग्रेसिव एक्सप्रेशन्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है.
View this post on Instagram
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग #Gadar2
गौरतलब है कि बीते साल से ही ‘गदर-2 से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. सनी देओल की फिल्म के पहले पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के दूसरे पार्ट से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दूसरे पार्ट को ऑडियंस का कैसा रिएक्शन मिलता है. फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हैशटैग #Gadar2 करते हुए ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ameesha Patel, Gadar, Sunny deol
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!