होम /न्यूज /मनोरंजन /अब क्या करते हैं अमीषा पटेल के भाई अश्मित, विवादों में घिरे कई बार, ड्रामा क्वीन वीना से म​हक तक रहा रिश्ता

अब क्या करते हैं अमीषा पटेल के भाई अश्मित, विवादों में घिरे कई बार, ड्रामा क्वीन वीना से म​हक तक रहा रिश्ता

अमीषा पटेल के भाई अश्मित अब क्या कर रहे हैं.

अमीषा पटेल के भाई अश्मित अब क्या कर रहे हैं.

Ameesha Patel's Brother: 'बिग बॉस 4' का सीजन याद है आपको. इस शो में दो प्रतिभागी बहुत फेमस हुए थे अश्मित पटेल और वीना म ...अधिक पढ़ें

मुंबई. फिल्मी गलियारों में इन दिनों ‘गदर 2’ (Gadar 2) के बनने की चर्चा है. सनी ​देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर मूवी के दूसरे भाग पर तेजी से काम चल रहा है. फिल्म में एक बार फिर सनी के अपोजिट अमीषा पटेल (Ameesha Patel) नजर आएंगी. अमीषा ने इंडस्ट्री में शुरुआत में जितनी फेम पाई, उतनी वह बाद में नहीं पा सकीं. उन्हीं की तरह उनके भाई अश्मित पटेल भी मनोरंजन की दुनिया में शामिल तो हुए लेकिन इतना नाम नहीं कमा सके. विवादों में घिरे रहने वाले अश्मित आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं? आइए, जानते हैं…

अश्मित पटेल का जन्म 13 जनवरी 1978 को ​दिल्ली में हुआ था. मुंबई से स्कूलिंग करने के बाद अश्मित ने यूएस से बिजनेस में डिग्री ली है. शुरुआती दिनों में अश्मित की पहचान अमीषा पटेल के भाई के तौर पर ही थी. साल 2003 में अश्मित ने फिल्म ‘इंतहा’ से फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. अश्मित ने छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक एक्टिंग की लेकिन वे विवादों को लेकर ज्यादा लाइमलाइट में रहे.

वीना से महक तक जुड़ा नाम
अश्मित सबसे पहले उस समय चर्चा में आए जब वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ में साल 2010 में नजर आए. इस दौरान उनका नाम पाकिस्तानी ड्रामा क्वीन वीना मलिक से जुड़ा था. इस सीजन के दौरान दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे रहे थे. वीना मलिक के अश्मित को लेकर कई ऐसे बयान दिए थे जो टॉकिंग पॉइंट बन गए थे. इसके बाद रिया सेन का एमएमएस लीक हुआ था, जिसमें अश्मित भी थे. इस लीक मामले के बाद दोनों का नाम काफी उछला था हालांकि दोनों एक्टर्स ने इस एमएमएस के फेक बताया था. वहीं, अश्मित का नाम महक चहल से भी जुड़ा. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और सगाई भी कर ली थी लेकिन एक समय बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं.

View this post on Instagram

A post shared by Ashmit Patel (@ashmitpatel)

‘लगान’ के सामने आई सनी देओल की फिल्म, आमिर खान को भी आए थे पसीने, किसने मारी बाजी

छोटे मोटे किरदार और ट्रै​वलिंग
फिलहाल अश्मित अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं और अक्सर ट्रैवलिंग से जुड़े वीडियो शूट करते रहते हैं. इसके अलावा वे छोट मोटे किरदार करते रहते हैं. साल 2021 में वे दो वेब सीरीज में भी नजर आए थे. इसके साथ ही वे म्यूजिक वीडियो और इवेंट्स में भी हिस्सा लेते रहते हैं.

Tags: Ameesha Patel, Entertainment Special, Gadar, Sunny deol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें