गदर की रिलीज को 15 जून को 20 साल पूरे हुए हैं.
निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) ने हाल ही में अपनी रिलीज के 20 साल पूरे किए हैं. इस फिल्म के बीस साल पूरे होने पर ये खबरें सामने आई थीं कि इस फिल्म का ऑफर सनी देओल (Sunny Deol) से पहले गोविंदा (Govinda) को दिया गया था. लेकिन अब खुद निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने गोविंदा को कभी ये फिल्म ऑफर की ही नहीं थी. बल्कि गोविंदा को इससे जुड़ी गलतफहमी हुई है.
दरअसल ये खबरें सामने आई थीं कि ये फिल्म पहले गोविंदा और नीलम को ऑफर हुई थी और बाद में इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल को लिया गया. इस बात की सच्चाई के बारे में जब अनिल शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये बात पूरी तरह से गलत है. असल में उस वक्त मैं गोविंदा के साथ फिल्म 'महाराजा' पर काम कर रहा था, तब मैंने उसे 'गदर' की कहानी सुनाई थी. उसे शायद ये गलतफहमी हो गई कि मैं उसे कास्ट करना चाहता हूं, और यही से यह अफवाह उड़ गई.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Sharma, Gadar, Govinda, Sunny deol