गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. (फोटो साभार-Instagram@gauaharkhan)
मुंबई. बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. गौहर खान और उनके पति जैद दरबार जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
गौहर खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘Bismillah hir Rahmaan nir Raheem, आपके प्यार और आर्शीवाद की जरूरत है. शादी के लेकर इस खूबसूरत सफर का अहसास के सफर तक’. गौहर खान की इस खबर से उनके फैन्स भी खुशी से झूम उठे हैं. शादी की सालगिरह से कुछ ही दिनों पहले गौहर ने अपने फैन्स के साथ ये खुशखबरी साझा की है.
2020 में की शादी
गौहर खान ने 25 दिसंबर 2020 को जैद दरबार को कबूल है बोलकर अपना हमसफर चुना था. अब शादी की दूसरी सालगिरह से कुछ ही दिनों पहले गौहर ने मां बनने की खबर शेयर की है. 39 साल की गौहर अब जल्द ही मां बनने वाली हैं. गौहर और जैद के परिवार में प्रेग्नेंसी की खबर के बाद जश्न का माहौल है. गौहर खान औक जैद दरबार अब जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. गौहर के शेयर किए वीडियो पर फैन्स ने भी बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram
फिल्मी है गौहर खान और जैद दरबार की लवस्टोरी
गौहर खान और जैद दरबार की लवस्टोरी (gauhar khan and zaid darbar love story) भी काफी फिल्मी है. दोनों की मुलाकात संयोगवश एक सुपरमार्केट में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौहर खान सुपरमार्केट में शॉपिंग करने गईं थीं. जहां जैद ने उन्हें देखा और दिल दे बैठे. हालांकि गौहर ने जैद पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया और शॉपिंग के बाद घर चली गईं.
इसके बाद जैद ने गौहर को मैसेज कर दिया. मैसेज में जैद ने गौहर को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की कहा. गौहर ने भी जैद से बात करना शुरू कर दिया. लॉकडाउन के समय दोनों ने काफी वक्त साथ गुजारा और लंबी ड्राइव के साथ कई बार डिनर में टाइम स्पेंड किया. इसके बाद दोनों ने 25 दिसंबर 2020 को शादी कर ली. अब दोनों पेरंट्स बनने वाले हैं. जैद दरबार एक कोरियोग्राफर हैं और म्यूजिक डायरेक्टर स्माइल दरबार के बेटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Gauhar Khan