गौहर खान. Photo Credit- @gauaharkhan/Instagram
मुंबईः एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) इन दिनों काफी बुरे वक्त से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया, उन्होंने बीते 5 मार्च को अंतिम सांस ली. ऐसे में गौहर इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं. गौहर ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इस बीच खबरें आने लगीं कि शादी के तीन महीने के अंदर ही गौहर प्रेग्नेंट हैं. गौहर ने दिसंबर 2020 में ही जैद दरबार संग शादी की थी. अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर गौहर खान ने गुस्सा जाहिर किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बताया है. दरअसल, हाल ही में एक न्यूज पोर्टल ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने का दावा किया था. पोर्टल की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए गौहर खान ने अब एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस खबर के लिए पोर्टल को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘तुम्हारा दिमाग खराब है और फैक्ट्स भी. 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज हुई पुरानी, तो खबरें लिखने से पहले अपने फैक्ट चेक कर लिया करें. मैंने हाल ही में अपने पिता को खोया है, तो अपने आधाररहित रिपोर्ट्स को लेकर कुछ तो संवेदनशीलता रखें. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’
View this post on Instagram
दरअसल, गौहर खान के पति जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘कंफर्म है, हमारे साथ एक नया सदस्य जुड़ा है. इनकी प्रतिक्रिया से क्या लग रहा है, कौन है? कमेंट करके बताओ.’ जैद के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अधिकतर यूजर्स ने गौहर खान के प्रेग्नेंट होने की बात ही कही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Gauahar Khan