सनी नानासाहेब महाराष्ट्र के शहर पुणे के रहने वाले हैं और शरीर पर कई किलो सोना पहनते हैं. (फोटो साभार-Instagram@realsunnynanasahebwaghchoure)
मुंबई. बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का रोमांच चरम पर है. इस हफ्ते शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे (Golden boy Sunny Nanasaheb Waghchoure) का नाम फाइनल कर दिया गया है.
सनी शो में एंट्री लेकर धमाल मचाने वाले हैं. माना जा रहा है कि सनी की एंट्री से बिग बॉस में रोमांच का नया तड़का लगेगा. सनी नानासाहेब महाराष्ट्र के शहर पुणे के रहने वाले हैं और शरीर पर कई किलो सोना पहनते हैं. गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी पेशे से बिजनेसमेन हैं और टीवी शो भी प्रोड्यूस करते हैं. सनी को सोने का इतना शौक है कि अपने शरीर के साथ घर और कार भी सोने की ही हैं.
सनी अपने गले और हाथों में कई किलो सोना लटका कर रखते हैं. इतना ही नहीं सनी के पास कारों का खजाना है. जिनमें से कई कारें सोने की परत चढ़ी हुई खड़ी हैं. सनी की सोने के प्रति दीवानगी काफी रोचक है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सनी ने शेयर कर बताया सपनों का साकार होना
गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. इसमें सनी ने बिग बॉस के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘आखिरकार सपना सच हो गया है’. इसके बाद सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं. जिसमें सनी बिग बॉस 16 के सेट पर धमाकेदार एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. सनी बचपन से ही सोने के शौकीन हैं. सनी के इंस्टाग्राम पर सोने से लदी तस्वीरें भरी पड़ी हैं.
गहनों के साथ कार और घर भी सोने का
सनी वाघचौरे की एंट्री सोशल मीडिया पर छा गई है. सनी की वाइल्ड कार्ड एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सनी वाघचौरे सोने के बेहद शौकीन हैं. सनी के इंस्टाग्राम पर उनका सोने के प्रति प्यार साफ झलकता है. सनी सिर्फ गले और हाथों में ही नहीं बल्कि सोने की कारों में ही घूमते हैं. इतना ही नहीं सनी के घर पर भी सोने की परत चढ़ी हुई है. यहां तक कि सनी जूते भी सोने के ही पहनते हैं.
एमसी स्टेन के साथ हो सकती है टक्कर
बता दें कि इससे पहले शो में एमसी स्टेन मौजूद हैं. एमसी स्टेन को भी जेवर पहनने का काफी शौक है. यहां तक कि स्टेन ने भी कई मंहगी ज्वैलरी पहन रखी है. ऐसे में गोल्डन बॉय सनी की स्टेन के साथ टक्कर का भी अंदाजा लगाया जा रहा है.
माना जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस हफ्ते के एपिसोड में गोल्डन बॉय सनी एंट्री लेने जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Bollywood news
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!