फिल्म ‘कुली नं 1’ में ये एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की छोटी बहन बनी थीं.
नई दिल्ली- साल 1995 में रिलीज हुई करिश्मा कपूर और गोविंदा (Govinda) की फिल्म ‘कुली नं 1’ (Coolie No.-1) ने ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर सफलता के ऐसे झंडे गाड़े थे कि सालों तक कोई फिल्म गोविंदा की इस फिल्म को टक्कर नहीं दे पाई थी. इस फिल्म के सुपरहिट गाने ‘हुस्न है सुहाना’ पर आज भी लोग थिरकते हैं. ‘हुस्न है सुहाना’ गाना जब भी आपको याद आता होगा तो आपको फिल्म में करिश्मा की छोटी बहन ‘शालिनी’ का चेहरा भी नजर आता होगा.
‘कुली नं 1’ में ‘शालिनी’ का किरदार अदा कर एक्ट्रेस कंचन (Kanchan) ने सबको अपनी मासूमियत का कायल बना लिया था. ये एक्ट्रेस उस दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल थीं. कंचन ने गोविंदा, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया था. लेकिन बावजूद इसके इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिली थी.
‘अमानत’ में निभाया था लीड रोल-
एक वक्त पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं कंचन को ‘सनम बेवफा’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों में भी देखा गया है. इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘अमानत’ में मुख्य भूमिका अदा की थी, लेकिन इस फिल्म से एक्ट्रेस का करियर संभल नहीं पाया था. अपनी मासूमियत से दिल जीतने वाली इस एक्ट्रेस को धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया. दरअसल, कहा जाता है कि इंडस्ट्री में श्रीदेवी और करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेसेज के आने के बाद से कंचन को फिल्में नहीं मिल पा रही थीं.
करिश्मा-श्रीदेवी ने मारी बाजी-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को सीधी-सादी नहीं बल्कि बोल्ड एक्ट्रेसेज की तलाश थी, जिसकी वजह से कंचन का करियर ग्राफ नीचे गिरता गया. बॉलीवुड में फिल्में ना मिलने से कंचन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया. कई एक्ट्रेसेज की तरह ही साउथ में कंचन ने अपना सिक्का जमा लिया. ये एक्ट्रेस मलयालम सुपरस्टार मोहमलाल के साथ फिल्म ‘गांधारवम’ में नजर आई थीं और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.
साउथ फिल्मों से भी हो गईं गायब-
‘गांधारवम’ के सुपरहिट होने के बाद कंचन को साउथ की कई फिल्मों में देखा गया. साउथ फिल्मों में अच्छी खासी सफलता हासिल करने के बाद कंचन धीरे-धीरे साउथ फिल्मों से भी गायब हो गईं. कुछ वक्त पहले इस एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. इस फोटो में कंचन का लुक काफी बदला हुआ लग रहा है. इस एक्ट्रेस को पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. इस फोटो के अलावा इस एक्ट्रेस के बारे में किसी को कोई खबर नहीं है. आज ये एक्ट्रेस कहां और किस हाल में हैं ये कोई नहीं जानता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Govinda, Salman khan