गोविंदा ने फिल्म 'इल्जाम' से बॉलीवुड में कदम रखा था. (फोटो साभार: Instagram@govinda_herono1)
नई दिल्ली: गोविंदा की फिल्मों, एक्टिंग और डांस के करोड़ों दीवाने हैं. बॉलीवुड में शायद ही कोई उनके जैसा उम्दा डांस करता हो, जिसका श्रेय काफी हद तक उनकी डांस गुरु को जाता है, जिनसे एक्टर तब डांस सीखा करते थे, जब वे बच्चे थे. उनके पास डांस की फीस देने के पैसे भी नहीं होते थे, लेकिन दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने उनसे बिना एक पैसा लिए उन्हें डांस सिखाया. सरोज ने किसी इंटरव्यू में बताया था कि गोविंदा सिर्फ एक अच्छे एक्टर और डांसर ही नहीं हैं, वे एक बड़े दिलवाले इंसान हैं. उन्होंने कोरियोग्राफर की तब मदद की थी, जब वे जीने-मरने की हालत में अस्पताल में भर्ती थीं.
एक समय था जब गोविंदा की जेब में पैसे नहीं होते थे, पर डांस का जुनून ऐसा था कि हर दिन 19 किलोमीटर की यात्रा करके सरोज खान से डांस सीखने जाते थे. सरोज खान ने एक सच्चे गुरु की तरह उनसे फीस लिए बिना डांस सिखाया. सरोज खान ने एक बार किसी इंटरव्यू में एक्टर की दरियादिली का किस्सा सुनाते हुए कहा था, ‘गोविंदा ने मुझसे कहा- मास्टर जी मैं बिना टिकट के आता हूं, मेरे पास कोई पैसा नहीं है. मैं आपको पैसा वगैरह नहीं दे सकता. मैं बोली- मैंने मांगा तेरे से, जब बड़ा बन जाएगा, तब मांगूंगी. वे बोले- हां चलेगा. वे सीखते रहे. उन्हें फिल्मों में ब्रेक मिला.’
View this post on Instagram
कोरियोग्राफर ने आगे कहा था, ‘वक्त गुजरता गया. मैं ‘डोला रे’ गाना कर रही थी तब काफी बीमार पड़ गई थी. डॉक्टर ने कहा कि यह बच नहीं सकती है. जीने-मरने की हालत थी. वह समय था जब गोविंदा आए. वे रात को दो-ढाई बजे आए और मेरी बड़ी बेटी जो चल बसी है, उसे एक पैकेट पकड़ाकर बोले कि मास्टर जी से कहना कि तेरा बेटा आया था. इतना बोलकर चला गया. मैंने जब वह पैकेट खोला, तो उसमें चार लाख रुपये थे और उसमें लिखा था कि अब मैं गुरु दक्षिणा दे सकता हूं.’ सरोज खान इमोशनल हो जाती हैं और आखिर में कहती हैं, ‘इसे ही परवरिश कहते हैं.’
59 साल के गोविंदा 90 के दौर के सुपरस्टार थे, जिन्होंने फिल्म ‘इल्जाम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनसे बड़े और हमउम्र एक्टर फिल्मों में आज भी काफी काम कर रहे हैं, पर निर्माताओं और डायरेक्टर्स की बेरुखी की वजह से फिल्मों में उनकी सक्रियता कम हो गई, जिसकी एक वजह उनकी लेट-लतीफी को समझा गया. एक्टर के करीबी दोस्त टीनू जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गोविंदा का रवैया पेशेवर नहीं था, वे सेट पर काफी देर बाद पहुंचते थे. वे अपना करियर खराब करने के लिए खुद जिम्मेदार हैं. बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी एक्ट्रेस हैं, पर एक्टर ने कभी अपनी बेटी की सिफारिश नहीं की. एक्टर के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है.
.
Tags: Govinda, Saroj Khan
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन
गोविंदा ने इन 5 फिल्मों को ठुकराया, खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर ना करते रिजेक्ट, तो आज भी होते सुपरस्टार