गोविंदा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. (फोटो साभार: Instagram@govinda_herono1)
नई दिल्ली: Amrish Puri and Govinda: हिंदी सिनेमा में अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे विलेन शायद ही दोबारा देखने को मिले. आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके किरदार लोगों के जहन में आज भी बसे हुए हैं. उनकी धाकड़ आवाज से उनके किरदार और भी ज्यादा शानदार हो जाते थे. हिंदी सिनेमा में अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसा विलेन ना कोई था ना होगा. अमरीश पुरी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा है जब उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे गोविंदा को भन्नाटेदार थप्पड़ रसीद कर दिया था. आइए जानते है कि क्या था वो किस्सा.
अमरीश पुरी से जुड़ा ये किस्सा है उस वक्त का है जब उन्होंने गोविंदा की जमकर क्लास लगाई थी. बात इतनी बिगड़ गई थी कि उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे गोविंदा को थप्पड़ मार दिया था. सेट पर मौजूद हर इंसान उस वक्त हैरान हो गया था. खुद गोविंदा भी हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. एक बार आमिर खान की भी सेट पर उन्होंने जमकर क्लास लगाई थी. लेकिन आमिर उस वक्त एक्टिंग नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. अमरीश पुरी की धाक ही ऐसी थी कि वह गलत बात पर हमेशा ऐसा कुछ कर देते थे जो उन्हें ठीक लगता था.
शूटिंग पर समय से पहले पहुंच जाते थे अमरीश पुरी
अमरीश पुरी इंडस्ट्री ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बल्कि समय का पाबंद होने के लिए भी खासतौर पर पहचाने जाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमरीश पूरी अपनी शूटिंग के लिए समय से पहले ही पहुंच जाया करते थे. वह समय के बहुत पाबंद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अमरीश पुरी सुबह नौ बजे सेट पर पहुंच गए थे. इस फिल्म में गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे. अमरीश पूरी ने गोविंद का काफी इंतजार किया लेकिन वह सेट पर नहीं पहुंचे. गोविंदा की इस हरकत से अमरीश पुरी काफी नाराज हो गए थे.
जब गोविंदा को पड़ा था झन्नाटेदार थप्पड़
अमरीश पुरी गोविंदा का इंतजार तो कर रहे थे लेकिन उनका पारा हाई हुआ जा रहा था. सुबह नौ बजे की शूटिंग पर गोविंदा जब शाम छह बजे तो गोविंदा को देखकर अमरीश पुरी का पारा हाई हो गया और उनकी इसी बात पर नौ घंटे देरी से आने को लेकर खूब बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई थी कि अमरीश पुरी ने गोविंदा को एक भन्नाटेदार थप्पड़ भी जड़ दिया था. उस वक्त सेट पर मौजूद हर इंसान सन्न रह गया था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो गया. खुद गोविंदा भी हैरान रह गए थे कि अचानक बातों-बातों में ये क्या हो गया.
बता दें कि अमरीश पुरी संग हुई इस घटना के बाद गोविंदा ने फिर कभी अमरीश पुरी के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया. उस समय गोविंदा अपने पीक पर थे. हर मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करना चाहते थे. यही वजह थी कि गोविंदा अक्सर अपनी शूटिंग पर लेट पहुंचा करते थे.
.
Tags: Amrish puri, Entertainment news., Entertainment Special, Govindas Konthoujam
अरमान की इकलौती बेटी पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट, पढ़कर रो पड़ीं पायल, पत्नी की हालत देख यूट्यूबर ने दिया ये जवाब
AC में गैस भराने के नाम पर होती है लूट, सचमुच खत्म हुई है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता!
Adipurush ने रिलीज से पहले ही करली ताबड़तोड़ कमाई, 500 करोड़ के बजट से निकाली 85% लागत, कमाए 432 करोड़, कैसे?