होम /न्यूज /मनोरंजन /गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा से प्यार करने की बताई वजह, किया दिलचस्प खुलासा

गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा से प्यार करने की बताई वजह, किया दिलचस्प खुलासा

गोविंदा और उनकी पत्नी को डांस से बेहद लगाव है. (फोटो साभार: Instagram@govinda_herono1)

गोविंदा और उनकी पत्नी को डांस से बेहद लगाव है. (फोटो साभार: Instagram@govinda_herono1)

गोविंदा (Govinda) 'इंडियन आइडल 13' में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आए, जहां उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को अपना ...अधिक पढ़ें

  • IANS
  • Last Updated :

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है. उनके बीच जो आम बात थी, वह था डांस के लिए एक जैसा प्यार, जिसकी वजह से उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. खैर, अब इतने लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद, ‘दुल्हे राजा’ के एक्टर ने अपनी पत्नी के प्रति आभार जताया है और उन्हें एक सिंगिंग रियलिटी शो के सेट पर मासूम कहा.

अपने डांस मूव्स और कॉमिक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले गोविंदा ने ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. गोविंदा ने खुलासा किया कि किस वजह से उन्हें सुनीता से प्यार हो गया था. उन्होंने कहा, ‘सुनीता मेरा पहला प्यार थीं और मुझे उनकी मासूमियत से प्यार हो गया था.’

गोविंदा ने याद किया कि कैसे उन्होंने आखिरकार उनके साथ घर बसाने का फैसला किया और साथ में एक साथी के रूप में रहने के लिए भगवान के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘हम कश्मीर में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और भाग्य के खेल को देखिए कि मुझे यह भी नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. फिर एक दिन मुझे एहसास हुआ. मैं भगवान का आभारी हूं जो तुमसे मिला.’

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बेटी टीना आहूजा के साथ ‘इंडियन आइडल 13’ में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आए. सिंगिंग रियलिटी शो को हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं. बता दें कि ‘इंडियन आइडल 13’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है.

Tags: Govinda

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें