गुल पनाग वेब सीरीज 'गुड बैड गर्ल' में नजर आएंगी. (फोटो साभार: Instagram@gulpanag@kanganaranaut@taapsee)
गुल पनाग (Gul Panag) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘गुड बैड गर्ल’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वे एक वकील जैना मिस्त्री की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने हाल में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से कलाकार अगले कुछ सालों में राजनीति में सक्रिय होंगे. गुल पनाग के मुताबिक, कंगना रनौत और तापसी पन्नू दो ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो राजनीति में जगह बना सकती हैं.
गुल ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे कई अभिनेताओं को राजनीतिक में एंट्री करते देख सकती हैं और कंगना यकीनन इसका हिस्सा होंगी. वे कहती हैं, ‘मैं किसी लड़के को साहस के साथ आगे बढ़ते हुए नहीं देख रही हूं, लेकिन इन दो महिलाओं (कंगना रनौत और तापसी पन्नू) को लेकर मेरा कहना है कि उनमें राजनीति में जाने लायक गुण हैं.
गुल पनाग ने असल जिंदगी में लॉ की डिग्री की है हासिल
वे आगे कहती हैं, ‘मैं कंगना की हर बात से सहमत नहीं हूं. वास्तव में, मैं उनकी बातों से बहुत असहमत हूं, लेकिन उनमें वह बात है. इसलिए, मुझे हैरानी नहीं होगी अगर दोनों राजनीति में कदम रखती हैं.’ बता दें कि ‘गुड बैड गर्ल’ में एक वकील की भूमिका निभाने वाली गुल पनाग ने असल जिंदगी में लॉ की डिग्री हासिल की है.
गुल पनाग पढ़ने-लिखने की हैं शौकीन
गुल पनाग ने भविष्य में लॉ की प्रेक्टिस करने के बारे में बात करते हुए, हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘भविष्य में लॉ की प्रेक्टिस करने का मेरा कोई इरादा नहीं है. मुझे कई चीजों में दिलचस्पी रही है. मैंने दो साल पहले क्रिटिकल साइंस में मास्टर्स किया था. मुझे पायलट का लाइसेंस दो साल पहले मिला था.’
‘गुड बैड गर्ल’ का 14 अक्टूबर को होगा प्रीमियर
अभिषेक सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित और विकास बहल और चैतली परमार द्वारा निर्मित ‘गुड बैड गर्ल’ का प्रीमियर 14 अक्टूबर को SonyLIV पर होगा. इस शो में समृद्धि दीवान, वैभव राज गुप्ता, शीबा चड्ढा, नम्रता सेठ, सोहम मजूमदार, राजेंद्र भी हैं. बता दें कि गुल पनाग ने बॉलीवुड की कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kangana Ranaut, Taapsee Pannu
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश