गुल पनाग बोलीं- बॉलीवुड में पक्षपात से ऐसे निपटते हैं टैलेंटेड और मेहनती कलाकार

एक्ट्रेस गुल पनाग.
गुल पनाग (Gul Panag ) ने बॉलीवुड में पक्षपात पर कहा कि बॉलीवुड काम के लिहाज से एक बेहतर जगह है. वह कहती हैं, ‘यहां मौके हैं और याद रखना चाहिए कि यह इंडस्ट्री वह बनने का मौका देती है, जो तुम होते हो. मानती हूं कि फिल्मी परिवारों के लोगों के लिए यहां हमेशा रास्ता खुला रहता है.’
- News18Hindi
- Last Updated: January 28, 2021, 10:39 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag ) ने फिल्म इंडस्ट्री में पक्षपात के मुद्दे पर छिड़ी बहस में कहा कि बॉलीवुड काम के लिहाज से एक बेहतर जगह है. वह कहती हैं, ‘यहां मौके हैं और याद रखना चाहिए कि यह इंडस्ट्री वह बनने का मौका देती है, जो तुम होते हो. मानती हूं कि फिल्मी परिवारों के लोगों के लिए यहां हमेशा रास्ता खुला रहता है.’
आज अगर कोई अपने माता-पिता के पेशे को अपनाना चाहता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि जो प्रतिभाशाली हैं और यहां आना चाहते हैं तो आ नहीं सकते. यह निराशाजनक है कि जिन लोगों ने यहां कुछ मुकाम पाया है, वे लगातार ऐसी शिकायत कर रहे हैं.’
जैसा देखना चाहेंगे, वैसा ही नजर आएगा
गुल पनाग इस बात पर जोर देती हैं कि अगर आपके पास टैलेंट नहीं होगा तो किसी चीज से फायदा नहीं मिलेगा. कुछ लोगों के लिए प्रवेश करना आसान हो सकता है, लेकिन क्या बिना टैलेंट के कोई आगे बढ़ सकता है? हर पेशे में ऐसा ही होता. इसलिए जैसा आप देखना चाहते हैं, आपको वैसा ही नजर आएगा. बता दें कि गुल पनाग ने 2020 में रिलीज हुईं वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) और ‘पवन और पूजा’ (Pawan and Pooja) में शानदार काम किया था.इस साल उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा दो और प्रोजेक्ट उनके हाथ में हैं. वह फिल्म और वेब सीरीज दोनों में काम कर रही हैं. पनाग अपने फिल्मी सफर का भरपूर आनंद ले रही हैं. पनाग को लगता है कि वेब सीरीज लोगों को अलग सोचने के लिए प्रेरित करती हैं. पनाग कहती हैं कि बतौर एक्टर उनका काम सिर्फ अभिनय करना है. इसलिए उनके लिए यह बात मायने नहीं रखती कि कौन सा रोल छोटा है और कौन सा बड़ा है.
आज अगर कोई अपने माता-पिता के पेशे को अपनाना चाहता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि जो प्रतिभाशाली हैं और यहां आना चाहते हैं तो आ नहीं सकते. यह निराशाजनक है कि जिन लोगों ने यहां कुछ मुकाम पाया है, वे लगातार ऐसी शिकायत कर रहे हैं.’
जैसा देखना चाहेंगे, वैसा ही नजर आएगा
गुल पनाग इस बात पर जोर देती हैं कि अगर आपके पास टैलेंट नहीं होगा तो किसी चीज से फायदा नहीं मिलेगा. कुछ लोगों के लिए प्रवेश करना आसान हो सकता है, लेकिन क्या बिना टैलेंट के कोई आगे बढ़ सकता है? हर पेशे में ऐसा ही होता. इसलिए जैसा आप देखना चाहते हैं, आपको वैसा ही नजर आएगा. बता दें कि गुल पनाग ने 2020 में रिलीज हुईं वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) और ‘पवन और पूजा’ (Pawan and Pooja) में शानदार काम किया था.इस साल उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा दो और प्रोजेक्ट उनके हाथ में हैं. वह फिल्म और वेब सीरीज दोनों में काम कर रही हैं. पनाग अपने फिल्मी सफर का भरपूर आनंद ले रही हैं. पनाग को लगता है कि वेब सीरीज लोगों को अलग सोचने के लिए प्रेरित करती हैं. पनाग कहती हैं कि बतौर एक्टर उनका काम सिर्फ अभिनय करना है. इसलिए उनके लिए यह बात मायने नहीं रखती कि कौन सा रोल छोटा है और कौन सा बड़ा है.