होम /न्यूज /मनोरंजन /नाम 'गुलशन' लेकिन बने 'कांटा', फेमस एक्टर जानबूझकर बना विलेन, सुनील दत्त ने संजय के साथ दिया था मौका

नाम 'गुलशन' लेकिन बने 'कांटा', फेमस एक्टर जानबूझकर बना विलेन, सुनील दत्त ने संजय के साथ दिया था मौका

गुलशन ग्रोवर को शुरुआत से ही विलेन के किरदार करने का मन था. (twitter@GulshanGroverGG)

गुलशन ग्रोवर को शुरुआत से ही विलेन के किरदार करने का मन था. (twitter@GulshanGroverGG)

Badman of Bollywood Gulshan Grover and His Career Choice: फिल्मी दुनिया में कई विलेन ऐसे रहे हैं, जो अपना किरदार इतनी श ...अधिक पढ़ें

मुंबई. बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ (Badman of Bollywood) की बात करें तो इस नाम से एक ही विलेन फेमस हैं और वे है गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover). गुलशन अपने किरदारों से फिल्मी दुनिया में खास जगह बनाई है. ‘केसरिया विलायती’, ‘लाला रोशनलाल’, ‘कबीरा’ जैसे कई किरदार हैं, जो गुलशन के कारण ही फेमस हुए थे. अपने दौर के फेमस विलेन रहे गुलशन का सपना शुरुआत से ही नेगेटिव किरदार करने का था.

गुलशन का जन्म नई दिल्ली में 21 सितम्बर 1955 को हुआ था. दिल्ली कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही गुलशन लिटिल थिएटर ग्रुप से जुड़े हुए थे. यहीं से उन्होंने एक्टिंग करने का मानस बनाया और मुंबई आकर रोशन तनेजा का एक्टिंग स्कूल जॉइन कर लिया. इसके बाद जब काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें रोल नहीं मिले तो उन्होंने तनेजा की एक्टिंग स्कूल में ही काम करना शुरू कर दिया.

सुनील दत्त ने दिया मौका
रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में कई सितारों ने एक्टिंग सीखी. इनमें संजय दत्त भी शामिल हैं. संजय के साथ जब सुनील दत्त ने गुलशन को देखा तो उन्होंने गुलशन को फिल्म ‘रॉकी’ में काम करने का मौका दिया. यहां से गुलशन को नोटिस किया गया और उन्होंने कई फिल्मों अपने किरदारों से पहचान बनाई.

Gulshan Grover, Gulshan Grover facts, how Gulshan Grover become villain, Gulshan Grover debut movie, Gulshan Grover birthday, Gulshan Grover famous character, Gulshan Grover career, Gulshan Grover family, bollywood stories, bollywood famous villain stories, who is bollywood famous villain, entertainment special, sunil dutt, sanjay dutt

(twitter@GulshanGroverGG)

ज्यादा स्कोप के कारण…
गुलशन ने तब्बसुम को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे किसी मजबूरी के कारण विलेन नहीं बने थे. उनका नाम भले ही गुलशन है लेकिन उन्होंने फिल्मों में ‘कांटे’ का किरदार निभाने का मन बनाया. गुलशन का कहना था, ‘मैं इसलिए विलेन नहीं बना क्योंकि मुझे हीरो के रोल नहीं मिले. मैं विलेन बना क्योंकि इसमें एक्टिंग का ज्यादा स्कोप है. मेरे दिमाग में हमेशा यही रहता था कि मैं इंडस्ट्री का बेहतरीन विलेन बनूंगा.’ बता दें कि गुलशन इंडस्ट्री के ऐसे विलेन रहे,​ जिन्होंने हर फिल्म में अपना गेटअप डिफरेंट रखा.

5 कारणों से राख हुई ‘कोयला’, ऋतिक के पापा को शाहरुख खान ने दी थी 1 खास सलाह, नहीं माने डायरेक्टर और फिर…

नि​जी जिंदगी की बात करें तो गुलशन ग्रोवर ने दो शादियां की लेकिन वह सफल नहीं हुईं. उनका एक बेटा है, जिसकी परवरिश उन्होंने अकेले ही की है.

Tags: Entertainment Special, Gulshan grover, Sanjay dutt, Sunil dutt

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें