नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का नया गाना 'नैन बंगाली (Nain Bengali)' रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है. लोगों को गुरु रंधावा का ये नया गाना काफी पसंद आ रहा है. इसलिए तो महज चंद घंटे पहले टी-सीरीज द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 22,894,282 बार देखा जा चुका है. बता दें, यह इस गाने को खुद गुरु रंधावा ने लिखा है और संगीत भी दिया है.
डेविड जेनी द्वारा निर्देशित इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज पांच घंटे के अंदर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोरकर यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें, 'नैन बंगाली' एक पार्टी सॉन्ग है और इसमें गुरु रंधावा का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने की शूटिंग दुबई में की गई है. तो आइए, अब आप भी देख लीजिए गुरु रंधावा के नए गाने 'नैन बंगाली (Nain Bengali)' का वीडियो-
बता दें, इससे पहले
गुरु रंधावा का एक गाना 'डूब गए' (Doob Gaye) सोश मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला नजर आई थीं. उर्वशी रौतेला की एक्टिंग और गुरु रंधावा की मधुर आवाज ने इस सॉन्ग को अलग लेवल पर पहुंचा दिया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का साथ में यह दूसरा म्यूजिक वीडियो था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Guru Randhawa, New song
FIRST PUBLISHED : July 14, 2021, 18:52 IST