सुनील ग्रोवर एक ऐसे एक्टर हैं जिनका नाम सुनते ही आपके दिमाग में उनके अलग-अलग किरदार चलने लगते हैं. उनका अंदाज कुछ ऐसा है कि वह कॉमेडी नहीं करते बल्कि किरदार में ऐसे घुस जाते हैं कि सबकुछ अपने आप ही मजेदार हो जाता है. उनके इसी अंदाज ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है. अब बता दें कि आज यानी 3 अगस्त को इन्हीं डॉक्टर 'मशहूर' गुलाटी का बर्थडे है.
पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर 'डॉक्टर गुलाटी' का कहना है कि वह अपनी ऑडियंस को उतना ही मिस कर रहे हैं, जितना कि उनके फैन्स उन्हें मिस कर रहे हैं. अपने बर्थडे के मौके पर एक अखबार से बातचीत में उन्होंने इस बात का जिक्र किया.
अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं, इसी फील्ड में काम करना चाहता हूं. इतने सालों से मैं यही करने की कोशिश करता आया हूं और अब भी इसी बारे में सोच रहा हूं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुए एक शो से वापस लौटते हुए फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच एक झगड़े की खबर आई थी. इसके बाद उन्होंने शो से किनारा कर लिया था. कपिल ने मनाने की कोशिश भी की लेकिन सुनील ग्रोवर मानने के मूड में नहीं थे.
बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं बनी. इस पर सुनील का कहना है कि कपिल और मेरे बीच सुलह कराने के लिए किसी मीडिएटर की जरूरत नहीं है. मैं कपिल को अच्छे से जानता हूं. मुझे अपना मामला सुलझाने के लिए किसी और की जरूरत क्यों पड़ेगी?
A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on
उन्होंने कहा, हमारे पास अब भी एक दूसरे के फोन नंबर हैं. लेकन फिर भी मैं उन लोगों का शुक्रिया करता हूं जो लोग अब भी हमारी सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं.
A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on
कपिल की बिगड़ती तबियत और इस वजह से शो की गिरती टीआरपी पर उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में सुना है और मैं केवल इतना कह सकता हूं कि कपिल को अपना ध्यान रखना चाहिए.