मुंबईः सिंगर अल्का याग्निक (Alka Yagnik), जिन्होंने अपनी दिलकश आवाज से दुनिया को दीवाना बना दिया, आज उनका् आज जन्मदिन है. कोलकाता (Kolkata) के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं अलका ने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखा और फिर छोटी सी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया. अलका यागनिक (Happy Birthday Alka Yagnik) ने उस उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी, जब बच्चों को अच्छे से संगीत की समझ तक नहीं होती. अलका यागनिक ने 6 साल की उम्र से ही संगीत जगत में कदम रख दिया था.
उन्होंने पहली बार आकाशवाणी में भजन गाया था. तब जिसने भी उनकी आवाज सुनी उनका मुरीद हो गया. आज अलका अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं, तो चलिए उनके बर्थडे पर जानते बताते हैं आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-
अलका ने 6 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाया था. अलका जब 10 साल की थीं, तभी उनकी मां उन्हें चाइल्ड सिंगर के तौर पर मुंबई (Mumbai) ले आईं. लेकिन, यहां उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि, लोगों का कहना था कि उनकी आवाज में मैच्योरिटी नहीं है. लेकिन, जब राज कपूर ने अलका की आवाज सुनी तो उन्हें उनकी आवाज का जादू साफ दिखाई दे गया.

(photo credit: instagram/@therealalkayagnik)
राज कपूर ने अलका यागनिक को डायरेक्टर लक्ष्मीकांत के पास भेजा, जहां लक्ष्मीकांत ने उन्हें दो ऑप्शन दिए और कहा कि या तो वह तुरंत डबिंग शुरू कर कर सकती हैं, या एक सिंगर के तौर पर अपना पहचान बनाने के लिए थोड़ा इंतजार कर सकती हैं. साल 1980 में अलका अपना पहला गाना फिल्म 'पायल की झनकार' के लिए गाया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अलका आगनिक बीते 27 सालों से अपने पति से अलग रह रही हैं. अलका ने साल 1989 में नीरज कपूर से शादी की थी. लेकिन, ज्यादा समय तक दोनों का रिश्ता नहीं टिक सका. अलका यागनिक का परिवार पहले ही इस रिश्ते से खुश नहीं था. लेकिन, खास बात ये है कि अलग-अलग रहने के बाद भी दोनों के बीच रिलेशनशिप कायम है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alka Yagnik, Bollywood
FIRST PUBLISHED : March 20, 2021, 06:13 IST