कबीर बेदी का जन्मदिन.
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) 74 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 16 जनवरी 1946 को अविभाजित हिन्दुस्तान के लाहौर में हुई थी. विभाजन के बाद वे मुंबई और मॉडलिंग और अभिनय की ओर बढ़े. उन्हें उनकी दमदार आवाज के लिए जाना जाता है. फिल्म ताजमहल से करियर शुरू करने वाले कबीर बेदी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं. हालांकि, लोग आज कबीर बेदी को उनके बॉलीवुड करियर से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के लिए जानते हैं. कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ का एक ऐसा ही वाकया आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
कबीर बेदी की पहली शादी बेहद आनन-फानन में हुई थी. एक अखबार में छपे लेख के मुताबिक, उनकी सगाई अंबा सान्याल नाम की लड़की से हो चुकी थी, लेकिन इस दौरान वो 19 साल की मॉडल प्रोतिमा गुप्ता के साथ लिव-इन में रह रहे थे. कबीर के साथ लिव इन में रहते हुए प्रोतिमा गुप्ता प्रेग्नेंट हो गई थी. इसके बाद कबीर बेदी ने अंबा सान्याल से सगाई तोड़कर प्रोतिमा से शादी कर ली. शादी के बाद प्रोतिमा ने पूजा बेदी को जन्म दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kabir Bedi
OMG: शुभमन गिल 159 खिलाड़ियों से आगे, बाउंड्री से बनाए 500+ रन, ऑस्ट्रेलिया कैसे बचेगा?
रोहन मेहरा से किश्वर मर्चेंट तक, ऑन स्क्रीन निभाया भाई-बहन का किरदार, रियल लाइफ में एकदूजे से कर बैठे प्यार
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन