होम /न्यूज /मनोरंजन /Pankaj Tripathi Birthday Spl: कभी एक कमरे में गुजारा करते थे पंकज त्रिपाठी, आज गोविंदा, जैकी श्रॉफ के हैं पड़ोसी

Pankaj Tripathi Birthday Spl: कभी एक कमरे में गुजारा करते थे पंकज त्रिपाठी, आज गोविंदा, जैकी श्रॉफ के हैं पड़ोसी

पंकज त्रिपाठा का आज जन्मदिन है.

पंकज त्रिपाठा का आज जन्मदिन है.

Happy Birthday Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने अब तक के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबईः पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की गिनती आज इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में होती है. आज पंकज त्रिपाठी जिस भी मुकाम में हैं, उसके पीछे के स्ट्रगल और मेहनत की कहानी बेहद लंबी है. पंकज त्रिपाठी (Happy Birthday Pankaj Tripathi) इंडस्ट्री के वह स्टार हैं, जो स्टारडम के बावजूद हमेशा ही जमीन से जुड़े रहे. उनके स्ट्रगल की कहानी सुनकर किसी भी इंसान को पॉजिटिविटी से भर सकती है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. कॉमेडी से लेकर निगेटिव और पॉजिटिव हर तरह के किरदार उन्होंने निभाए हैं. आज पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन है तो चलिए इस खास मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

    यूं तो पंकज त्रिपाठी लंबे समय से फिल्में कर रहे हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी फिल्में लगातार हिट रही हैं. यही नहीं, वेब सीरीज में भी उन्होंने अपनी अदाकारी के खूब जलवे बिखेरे हैं. उनके काम को खूब सराहा जा रहा है. पंकज त्रिपाठी के पास एक के बाद एक कई ऑफर हैं, जिनके लिए उन्हें अच्छा खासी रकम भी मिल रही है. हालांकि, आज भले ही वह इतने बड़े स्टार हैं, लेकिन एक समय था जब पंकज त्रिपाठी एक कमरे के मकान में रहते थे.

    pankaj tripathi, happy birthday pankaj tripathi

    पत्नी मृदुला के साथ पंकज त्रिपाठी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @pankajtripathi)

    उन्होंने 2019 में ही मुंबई के पॉश इलाके मड आयलैंड में एक बड़ा सा घर खरीदा है. इस घर की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. पंकज बिहार के गोपालगंज के एक मामूली किसान परिवार से आते हैं और अब इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं. कभी एक सामान्य से घर में रहने वाले पंकज त्रिपाठी आज जैकी श्रॉफ, आमिर खान और गोविंदा जैसे सितारों के पड़ोसी हैं.

    पंकज त्रिपाठी की गिनती आज इंडस्ट्री के शानदार बेहतरीन अभिनेताओं में होती है.

    पंकज त्रिपाठी की पत्नी का नाम मृदुला है, जिनसे वह बेहद प्यार करते हैं. वह आए दिन, सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ शानदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में पत्नी को लेकर अपनी भावनाएं भी जाहिर की थीं और उनकी प्यार और शादीशुदा जिंदगी से जुड़े छोटे-छोटे किस्से शेयर किए थे, जो दूसरों के लिए प्रेरणा से कम नहीं हैं.

    Tags: Bollywood news, Pankaj Tripathi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें