मुंबईः राज कपूर (Raj Kapoor) के बेटे रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) का जन्म 15 फरवरी 1947 को हुआ था. उन्होंने फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर चाइल्ड एक्टर अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी. फिल्म ‘कल आज और कल’ से रणधीर ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. इसी फिल्म के सेट पर रणधीर की मुलाकात बबीता से हुई और फिर यह जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में डूब गए. यही से उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी.
जब रणधीर ने अपने परिवार से बबीता से शादी करने की बात कही तो पूरा परिवार इसके खिलाफ था. दरअसल, तब कपूर खानदान में किसी अभिनेत्री से शादी करना अपराध माना जाता था. लेकिन बबीता के प्यार में डूबे रणधीर अपने ही परिवार की इस परंपरा के खिलाफ चले गए. लेकिन राज कपूर, बबीता को अपनी फिल्मों की हीरोइन बनाने को तैयार थे, लेकिन घर की बहू नहीं. पिता की खिलाफत के बावजूद रणधीर और बबीता का प्यार जारी रहा.
वक्त बीतने के साथ रणधीर और बबीता का सब्र जवाब देने लगा. बबीता ने धमकी दे दी थी कि अगर रणधीर उनसे शादी नहीं करते, तो वह उन्हें छोड़ कर चली जाएंगी. रणधीर ने एक बार फिर परिवार को मनाने की कोशिश की और इस बार वो सफल भी हो गए. लेकिन एक शर्त रखी गई कि शादी के बाद बबीता फिल्मों में काम नहीं करेंगी.
रणधीर और बबीता की शादी धूमधाम से हुई. इस शादी में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. इसके बाद रणधीर और बबीता के घर करिश्मा कपूर और करीना कपूर का जन्म हुआ. बताया जाता है कि बबीता अपनी बेटियों को अभिनेत्री बनाना चाहती थीं, लेकिन इस बात के लिए रणधीर कपूर तैयार नहीं थे. ऐसे में बेटियों की खातिर बबीता ने पति रणधीर से दूरी बना ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1988 में बबीता अपनी दोनों बेटियों के साथ रणधीर को छोड़कर चली गईं और दोनों बेटियों का करियर बनाने में लग गईं. बेटियों का करियर बनाने की वजह से बबीता को 19 साल तक रणधीर से अलग रहना पड़ा. हालांकि साल 2007 में दोनों फिर एक हुए. गौरतलब है कि रणधीर ने ‘जीत’ (1972), ‘हमराही’ (1974) ‘जवानी दीवानी’ (1972), ‘लफंगे’ (1975), ‘पोंगा पंडित’ (1975), ‘भला मानुस’ (1976) जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena kapoor, Karishma Kapoor, Randhir kapoor