सुनील ग्रोवर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं.
Happy B’day Sunil Grover: अपने जबरदस्त कॉमेडी के दम पर एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आज छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक छाए हुए हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है. सुनील इंडस्ट्री में अब एक जाना माना नाम बन चुके हैं. वह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है. कॉमेडी और सुनील ग्रोवर एक-दूसरे के पर्यायवाची बन चुके हैं. आज सुनील ग्रोवर के लिए बहुत खास दिन है क्योंकि आज उनका जन्मदिन है.
रेडियो से शुरू हुआ सुनील ग्रोवर का ये सफर टीवी के रास्ते अब फिल्मों और वेब सीरीज तक पहुंच गया है. सुनील आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें, सुनील का जन्म आज ही के दिन यानी 3 अगस्त, 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाली में हुआ था.
बता दें, सुनील एक हरयाणवी-पंजाबी परिवार से आते हैं. सुनील ग्रोवर ने अपने करियर में कई किरदार निभाए जिसमें गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी शामिल है. इन किरदारों को देखकर कई बार दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट हो चुके हैं. सुनिल ग्रोवर कॉमेडी में जितने माहिर हैं उनती शानदार वह मिमिक्री भी करते हैं. जब वो मिमिक्री करने पर आते हैं तो असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. कई बार वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बने नजर आ चुके हैं, जिसे देखकर फैंस एकदम चकमा खा जाते है. तो आइए, आज उनका बर्थडे हम लोग उनके 5 जबरदस्त वीडियो के साथ मनाते हैं, जिसमें उनकी कॉमेडी देख आप भी लोटपोट हो जाएंगे-
बता दें, सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी और मिमिक्री के अलावा कई सीरियस फिल्में और वेब सीरीज भी की है, जिससे ये पता चलता है कि सुनील कितने बेहतरीन कलाकार हैं. सुनील ग्रोवर को आखिरी बार वेब सीरीज ‘तांडव’ में देखा गया था.
.
Tags: Sunil Grover
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मतर, देखें PHOTOS