होम /न्यूज /मनोरंजन /Vidhu Vinod Chopra Birthday Spl : विधु विनोद चोपड़ा ने जब पैसे बचाने के लिए खुद ही कर लिया था 2 मिनट का रोल

Vidhu Vinod Chopra Birthday Spl : विधु विनोद चोपड़ा ने जब पैसे बचाने के लिए खुद ही कर लिया था 2 मिनट का रोल

विधु विनोद चोपड़ा को जन्मदिन की मुबारकबाद. (फोटो साभार: vidhuvinodchoprafilms/Imstagram)

विधु विनोद चोपड़ा को जन्मदिन की मुबारकबाद. (फोटो साभार: vidhuvinodchoprafilms/Imstagram)

Happy Birthday Vidhu Vinod Chopra: विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने एक बार कहा था कि ‘मेरा घर लूट लिया गया था. ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई. लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) का जन्म 5 सितंबर 1952 में श्रीनगर में हुआ था. पंजाबी फैमिली में जन्मे विधु ने कश्मीर घाटी की समस्या को बचपन से देखा है. इसकी झलक अक्सर उनकी फिल्मों में नजर आ जाती है. कश्मीर के हालात पर विधु विनोद चोपड़ा ने अपना दर्द शेयर करते हुए एक बार कहा था कि ‘मेरा घर लूट लिया गया था. मेरी मां को रातों-रात स्टेट छोड़ना पड़ा था. मेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया गया था’.

    विधु ने जब ‘मिशन कश्मीर’ (Mission Kashmir) बनाई  तो कश्मीर में आतंकवाद को जो झेला और खुद महसूस किया उसे काफी हद तक फिल्माने की कोशिश की थी. विधु विनोद एक राइटर भी हैं. इन्हें एक्टर भी कह सकते हैं क्योंकि एक कल्ट क्लासिक फिल्म आई थी ‘जाने भी दो यारो’ (Jaane Bhi Do Yaro). इस फिल्म में उन्होंने 2 मिनट का दुशासन का रोल निभाया था. इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है.

    एक्टर भी हैं विधु विनोद चोपड़ा
    ‘जाने भी दो यारो’ फिल्म को जब कुंदन शाह ने बनाने की सोची तो नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NDFC) से उन्हें 7 लाख रुपए मिले थे. लेकिन इतने कम बजट में फिल्म कैसे बनती तो कुंदन ने पंकज कपूर, नीना गुप्ता, सतीश कौशिक, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी से कम पैसे में काम करने की गुजारिश की थी. सब NDFC के दोस्त थे तो तैयार हो गए. नसीरुद्दीन ने तो पैसे भी नहीं लिए और फिल्म की शूटिंग के लिए अपना कैमरा भी दिया.

    दुशासन बना एक्टर शूटिंग पर मांगने लगा 2 हजार
    इस फिल्म में विधु विनोद चोपड़ा प्रोडक्शन कंट्रोलर थे, खर्च का पूरा हिसाब-किताब रखते. एक दिन फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के वक्त महाभारत का सीन फिल्माया जा रहा था तो दुशासन बना एक्टर 2 हजार रुपए मांगने लगा. विधु से उसने 5 सौ रुपए में काम करने की हामी भरी थी, लेकिन वह अड़ गया कि 2 हजार से एक रुपए कम पर शूटिंग नहीं करेगा. मुश्किल ये था कि न पैसे थे न समय. विधु ने आव न देखा ताव, खुद ही दुशासन के गेटअप में सेट पर पहुंच गए. सब उन्हें देख भौचक रह गए लेकिन शूटिंग शुरू हो गई. इस तरह एक्टर का ठप्पा भी लग गया.

    लीक से हटकर फिल्में बनाते हैं विधु विनोद चोपड़ा
    विधु विनोद चोपड़ा ने ‘पीके’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, लगे रहो मुन्ना भाई, शिकारा, परिंदा, ‘1942 लव स्टोरी’ , ‘थ्री ईडियट्स’ , ‘संजू’ जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. ‘1942 लव स्टोरी’ और ‘थ्री ईडियट्स’ के लिए तो उन्हें अवॉर्ड मिल चुका है. विधु ऐसी फिल्में बनाते हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को संदेश भी देती हैं. हाल ही में कोरोना काल में उन्होंने अपनी फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ से एक बार फिर मैसेज देने की कोशिश की थी.

    विधु विनोद चोपड़ा ने ‘थ्री ईडियट्स’ से मनोरंजन भी किया था और संदेश भी दिया था. (फोटो साभार: vidhuvinodchoprafilms/Imstagram)

    ये भी पढ़िए-‘लगे रहो मुन्ना भाई’ के 15 साल पूरे, पहली हिंदी फिल्म जिसे UNITED NATION में दिखाया गया

    विधु विनोद चोपड़ा की निजी जिंदगी
    विधु विनोद चोपड़ा मशहूर निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के सौतेले भाई हैं. विधु ने तीन शादियां की हैं. पहली शादी फिल्म एडिटर रेनू सलूजा से हुई, लेकिन शादी लंबी नहीं चल पाई और दोनों का डिवोर्स हो गया. इसके बाद शबनम सुखदेव से दूसरी शादी हुई. ये रिश्ता भी नहीं चल पाया. विधु फिलहाल तीसरी वाइफ अनुपम चोपड़ा के साथ रह रहे हैं.

    Tags: Bollywood Birthday

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें