मुंबई. इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. वहीं इस दौरान आम से लेकर खास तक हर कोई अपने-अपने घरों में समय बिता रहा है. वहीं इस बीच जाने-माने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने बॉयफ्रेंड हार्दिक के साथ एक बेहद रोमैंटिक फोटो (Romantic Photo) शेयर की है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर ताबड़तोड़ वायरल (Photo Viral) हो रही है. इस फोटो में नताशा हार्दिक को किस करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, हाल ही में
नताशा स्तांकोविक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हार्दिक के साथ एक बेहद रोमैंटिक पोज देते हुए फोटो शेयर की है. इस फोटो में हार्दिक मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं तो वहीं नताशा उनके गालों पर किस करती दिखाई दे रही है. इस फोटो में इन दोनों की शानदार कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. शायद यही कारण है कि ये फोटो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रही ये फोटो-
इस फोटो में नताशा ने कोई कैप्शन तो नहीं डाला है लेकिन कुछ इमोजी बनाए हैं जो इस तस्वीर की फीलिंग्स को बखूबी बयान करते हैं. इस फोटो के कैप्शन में नताशा ने दिल और लव्ड वाला इमोजी दिया है, इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर में हार्दिक को भी टैग किया है. हार्दिक ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है. इस तस्वीर पर फैंस को सेलेब्रिटीज की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सभी को इन दोनों को क्यूट और रोमैंटिक अंदाज भा गया है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक ने काफी पहले ही इंगेज होने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें-
सोनू सूद को मिल रहीं दुआएं, प्रवासी मजदूर ने कहा- 'थैंक्यू भइया', स्मृति ईरानी ने की तारीफ undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Hardik Pandya, Natasa Stankovic
FIRST PUBLISHED : May 24, 2020, 13:38 IST