मुंबई: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीतकर दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने 75 से ज्यादा देशों के कंटेस्टेंट को हराते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 21 सालों के बाद किसी भारतीय ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. हरनाज संधू जीत के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं. उन्हें इस उपलब्धि के लिए हर कोई बधाई दे रहा है.
हरनाज संधू, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन के बाद यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं. कई सेलेब्स ने बधाई देने की जल्दी में हरनाज संधू के गलत ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए संदेश लिखा. इन सेलेब्स में सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और शशि थरूर जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं. आखिर में हरनाज ने लोगों की दुविधा दूर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपने असली ट्विटर अकाउंट का लिंक शेयर किया.
हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने की खबर आई, तो @हरनाजसंधू03 (@harnaazsandhu03) नाम के ट्विटर अकाउंट ने खुद को उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल बताते हुए ट्वीट किए थे. हरनाज की कई तस्वीरें और वीडियो इस अकाउंट से शेयर हुई थीं, जिससे लोगों को लगा कि यह हरनाज संधू का असली ट्विटर हैंडल है. हालांकि, शशि थरूर ने बाद में अपनी गलती को सुधारते हुए दोबारा हरनाज को बधाई देते हुए ट्वीट किया.
शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा, ‘मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को भारत उनकी विजयी वापसी पर बधाई देने पर खुशी हुई. वे नए साल की छुट्टियों के लिए भारत वापस आने से काफी उत्साहित हैं. यकीनन, भारत उनका स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. वे मुलाकात में उतनी ही आकर्षक लगीं, जितनी वे मंच पर थीं.’
हरनाज के नाम से चल रहे इस ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर्स देखते ही देखते बढ़ गए, लेकिन जब इस अकाउंट की जांच की गई तो पता चला कि इसे कोई और चला रहा था. हालांकि, यह अकाउंट बाद में डिएक्टिवेट कर दिया गया. जब से उनके जीतने की खबर आई है, तब से तमाम सेलेब्स हरनाज को बधाई देने में लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harnaaz sandhu, SHASHI THAROOR, Sushmita sen