मुंबई: हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का क्राउन देश वापस लेकर आई हैं. उनसे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने यह अवॉर्ड जीता था. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने कई इंटरव्यू दिए, जहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जब ट्रोल्स (Harnaaz Sandhu trolled) ने उनकी अचीवमेंट को कम आंकने की कोशिश की तो ब्यूटी क्वीन जवाब दिए बिना न रह सकीं.
दरअसल, ऐसे कई लोग हैं जो कहते हैं कि हरनाज संधू से मिस यूनिवर्स का खिताब सिर्फ अपनी खूबसूरती की वजह से जीता है. इस पर मिस यूनिवर्स ने कहा कि यह क्राउन जीतने के लिए काफी मेहनत और प्रयास करने पड़ते हैं. हरनाज ने अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया है.
हरनाज संधू: कड़ी मेहनत और कोशिश से जीता क्राउन
हरनाज ने मिडडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, ‘ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें लगता है कि मैं यह क्राउन अपने सुंदर चेहरे की वजह से जीत पाई हूं, पर मुझे पता है कि मैंने इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत की है. मैं ऐसे लोगों को अपनी कड़ी मेहनत से जवाब देना चाहती हूं. मैं इस धारणा को तोड़ना चाहती हूं.’
हरनाज ने ब्यूटी पेजेंट की तुलना ओलंपिक से की
21 साल की हरनाज आगे बातचीत में ब्यूटी पेजेंट की ओलंपिक्स गेम से तुलना करते हुए कहती हैं कि यह मेरी और देश की जीत है, जो ओलंपिक गेम जीतने जैसा है. जब हम खेल में देश को रिप्रेजेंट कर रहे व्यक्ति की तारीफ करते हैं, तो हम ब्यूटी पेजेंट के विनर की तारीफ से पीछे क्यों हटते हैं? अब लोगों का नजरिया बदल रहा है. मैं स्टीरियोटाइप्स को तोड़कर खुश हूं.’
हरनाज ने फिल्मों और टीवी शो में किया है काम
हरनाज संधू एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और पर्दे पर दमदार रोल प्ले करना चाहती हैं. वे चाहती हैं कि उन्हें स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर और प्रेरणा देने वाले रोल्स के जरिए याद किया जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरनाज छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं. उन्हें कुछ पंजाबी फिल्मों में एक्ट करते हुए देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harnaaz sandhu, Miss Universe