हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज पहन भारत को गौरान्वित किया है. 12 दिसंबर को 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में हरनाज ने दुनिया भर की 75 से अधिक सुंदरियों को हराकर ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले भारत की दो सुंदरियों ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज करवाई है. 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का ताज पहन पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा दिया था. लंबे समय बाद फिर मिस यूनिवर्स के क्रॉउन वापसी पर सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत दर्ज करवा चुकीं एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर जमकर सेलेब्स हरनाज को बधाई दे रहे हैं.
हरनाज संधू को लारा दत्ता ने दी बधाई
21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू की जीत पर पूर्व मिस यूनिवर्स और फिल्म एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ट्विटर पर हरनाज को बधाई देते हुए लिखा, ‘हरनाज संधू बधाई, क्लब में आपका स्वागत है. हमने इसके लिए 21 साल लंबा इंतजार किया. आपने हमें गौरान्वित कर दिया.’
हरनाज संधू को प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
वहीं, मिस वर्ल्ड रह चुकीं और बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने प्रतियोगिता का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘और न्यू मिस यूनिवर्स हैं… मिस इंडिया. बधाई हरनाज संधू, 21 साल बाद ताज घर ला रहीं हैं.’
And the new Miss Universe is… Miss India ✨👏🏽
Congratulations @HarnaazSandhu03 … bringing the crown home after 21 years! https://t.co/sXtZzrNct8
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 13, 2021
कंगना रनौत ने भी हरनाज संधू की जीत पर बधाई देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुशी के पलों को शेयर किया है.
वहीं, करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हरनाज संधू की जीत पर बधाई देते हुए वीडियो शेयर किया.
नेहा धूपिया ने भी हरनाज संधू को बधाई देते हुए कहा कि आपने हमे गौरान्वित किया है.
‘बिग बॉस 13’ की फेमस कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने हरनाज संधू की जीत पर खुशी जताते हुए बधाई दी.
बता दें कि हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली एक मॉडल हैं. हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया बनने के बाद मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kangana Ranaut, Kareena Kapoor Khan, Lara Dutta, Miss Universe, Neha dhupia, Priyanka Chopra